About Me

Author

हेलो दोस्तों ! मेरा नाम अमित कुमार है, मैं एक फुल टाइम Youtuber और Blogger हूँ. मेरा मकसद उन लोगों को आगे बढाने का है जो लोग बिज़नस करके आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन कुछ लोगों को सही जानकारी न होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं. इस ब्लॉग पर आपको नई-नई बिज़नस की जानकारी, Online earning, योजनायें, अपने जीवन में सफलता कैसे हासिल करें, एवं Health सम्बन्धी टिप्स दिये जायेंगे. दोस्तों आपको इस ब्लॉग पर बिज़नस से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन सही तरीके से Provide की जाएगी जैसे – किसी भी बिज़नस को शुरू करने के लिए Investment,Raw Materials,Business License एंड रजिस्ट्रेशन, व्यवसाय में होने वाले प्रॉफिट, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, होने वाला प्रॉफिट,और बहुत सारी जानकारी आपको मिलेगी . मेरा उद्देश्य उन लोगो की हेल्प करने से है जो लोग कम पैसे लगाकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन कहीं न कहीं उनके मन में एक दर सा बना रहता है कि अगर किसी बिज़नस को शुरू किया जाय तो लगाया गया पैसा डूब ना जाये. आपको बिज़नस करने के लिए क्या-क्या रणनीति अपनानी है? किस बिज़नस को आपको शूरू करना चाहिए?कितना प्रॉफिट मिलेगा ? कितने space की जरुरत होगी ? और बहुत सारे सवालों के जवाब आपको इस ब्लॉग पर मिलने वाला है |