Camphor Tablet Making Business 2022 | Machine Price and Profit

Camphor Tablet Making

दोस्तों भारत जैसे देश में आस्था की कमी नहीं है लोग मंदिरों में जाकर पूजा पाठ करते हैं इस दौरान उनको कपूर की जरुरत पड़ती है इसके अलावा लोग अपने घरों में भी पूजा अर्चना करते हैं और देवी देवता के समक्ष अगरबत्ती के अलावा कपूर जलाते हैं | अतः Camphor Tablet Making Business काफी मुनाफे वाला व्यवसाय है.

भारतीय संस्कृति में कपूर का बहुत बड़ा महत्त्व है यह एक ऐसा क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है जिसका उपयोग हर घर व हर मंदिर में किया जाता है | इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आप भी अपने घर से कैसे कपूर बनाने का बिज़नस स्टार्ट कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |

Camphor Tablet का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ किया जाता है ?

दोस्तों कपूर का इस्तेमाल वैसे तो धार्मिक चीजों में काफी ज्यादा किया है , कपूर एक ऐसा पदार्थ है जिसे हर हिन्दू पूजा-पाठ , आरती ,धार्मिक अनुष्ठान में करता है ऐसी मान्यता है की देवी -देवता को कपूर अत्यंत प्रिय है | कपूर का प्रयोग यज्ञ-अनुष्ठान आदि की लकड़ी को जलाने में प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में भी कपूर का इस्तेमाल किया जाता है |

Camphor Tablet बनाने हेतु कच्चा माल (camphor making ingredients)

Camphor Tablet Making Business के लिए कच्चा मॉल के रूप में कैम्फोर पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है कपूर का पाउडर आप अपने नजदीकी मैन्युफैक्चरर से खरीद सकते है या फिर आप ऑनलाइन indiamart.com की वेबसाइट से भी खरीद सकते है |

कपूर बनाने हेतु आवश्यक मशीन (Camphor tablet making machine)

Camphor Tablet Making Business
Camphor Tablet Making Machine
  • यहाँ क्लिक करें और पायें 👉👉 65 Small Business Ideas 2020 की जानकारी हिंदी में |

कपूर बनाने की मशीन पूरी तरह से आटोमेटिक होती है ये मशीन 2 किलोवाट जो घर का सिंगल फेज कनेक्शन होता है उससे चल जाती है आप इस मशीन के द्वारा छोटी और बड़ी दोनों प्रकार के टेबलेट बना सकते हैं सिर्फ आपको डाई change करना होता है और फिर आप मनचाहा साइज़ का कपूर बनाकर मार्किट में बेंच सकते हैं |

कपूर व्यवसाय में लगने वाला कुल लागत (Camphor tablet making machine cost)

Camphor Tablet Making Business शुरू करने के लिए कपूर का पाउडर आपको होलसेल मार्किट में 300 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जायेगा जो आप अपने बजट के मुताबिक खरीद कर स्टॉक लगा सकते हैं इसके बाद आपको जरुरत होगी मशीन की जो आपको अलग-अलग कीमत में मिल जाएगी अगर आप मशीन 60 हजार रूपये वाली लेते हैं तो कुल खर्च लगभग 80 से 90 हजार में आपका ये बिज़नस शुरू हो सकता है |

कपूर बनाने की प्रक्रिया (Camphor tablet making process)

कपूर बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इस मशीन को कोई भी व्यक्ति चला सकता है यहाँ तक की महिलाएं भी Camphor Tablet Making Business को कर सकती हैं इस मशीन के होपर में रॉ मटेरियल यानि कपूर का पाउडर डाला जाता है फिर मशीन को स्टार्ट किया जाता है मशीन अपने आप टेबलेट बनाकर बाहर निकाल देती है |

कपूर की पैकेजिंग (Camphor tablet packaging)

कपूर की बिक्री करने के लिए आपको कपूर के पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देना होगा आप 1 रूपये ,2 रूपये ,5 रूपये ,10 रूपये के छोटे-छोटे पैकेट बना सकते हैं या आप व्होलेसेलेर को बल्क में दे सकते हैं उसमें उनको खुद पैकिंग करके बेंचना पड़ेगा या अगर आप पैकेट बनाकर सेल करने चाहे तो पैकेट को रिटेलर और व्होलेसेल्लेर दोनों को बेंच सकते हैं | Camphor Tablet Making Business में पैकेजिंग आप मैन्युअल मशीन से भी कर सकते हैं.

कपूर की मार्केटिंग कैसे करें ? Marketing of Kapoor Business

दोस्तों कपूर का इस्तेमाल देश के हर कोने में किसी न किसी रूप में किया जाता है चाहे वो पूजा पाठ से सम्बंधित हो या चिकित्सा के क्षेत्र में हो | पूजा-पाठ ,आरती ,हवन आदि में कपूर को जलाना शुभ माना जाता है इसलिए इसे आप मंदिर के बाहर स्टाल लगाकर सेल कर सकते हैं कपूर के साथ -साथ लोग अगरबत्ती को भी जलाने के लिए खरीदते हैं इसलिए आप अगरबत्ती भी रख सकते हैं क्योंकि जहाँ पर अगरबत्ती लोगों को मिलेगा तो वही से कपूर भी लोग ले लेते हैं | अपने क्षेत्र के बड़े-बड़े पूजा-स्थलों, मंदिरों के आस – पास लगने वाली दुकानों से आप संपर्क कर सकते हैं और अपना बनाया हुआ Camphor Tablet उन्हें बेंच सकते हैं |

Camphor Tablet Making Business के लिए लाइसेंस

अगर आप Camphor Tablet Making Business को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपना बिज़नस शुरू कीजिये बाद में आप लाइसेंस ले सकते हैं लेकिन अगर आप बड़े पैमाने पर इस बिज़नस को शुरू करना चाहते हैं तो Local Authority से लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है जिससे आपके बिज़नस में कोई कानूनी अड़चन ना आने पाए |

Conclusion- दोस्तों आप Camphor Tablet Making Business को एक छोटी सी जगह से सिर्फ एक रॉ मटेरियल से शुरू कर सकते हैं और काफी ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं. अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ जानकारी मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें comment कर के जरूर बताएं. धन्यवाद्.

About Amit Kumar


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *