CNG Pump Dealership 2021-2022 Apply Online | How to open CNG Filling Station-Gas Agency In UP | सीएनजी पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन | सीएनजी पंप डीलरशिप/ सीएनजी पंप हेतु ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म
बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को देखते हुए आने वाला समय CNG पंप का होगा इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे की CNG Pump Dealership Kaise Le? आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए हर आदमी खुद का व्यवसाय करना चाहता है और लाखों रूपये महीना कमाना चाहता है। यदि किसी के पास अच्छा-खासा investment करने के लिए पैसे हैं भी तो जानकारी के आभाव में अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते।
पेट्रोल और डीजल की तुलना में सी एन जी काफी सस्ता होता है और माइलेज भी काफी अच्छा देता है। इसके अलावा CNG से चलने वाली गाड़ियों से प्रदुषण न के बराबर होता है ऐसे में अगर आप CNG पंप का डीलरशिप लेकर अपन बिजनेस शुरू कर देते हैं तो भविष्य में करोड़ों के मालिक बन सकते हैं। आप किसी भी राज्य में रहते हों फिर भी इस आर्टिकल को पढ़कर आप ये जान पाएंगे की CNG Pump Dealership Kaise Le? CNG Pump डीलरशिप के लिए ऑनलाइन apply कैसे करें।
CNG पंप डीलरशिप से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में मिलेगा, इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़िएगा। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने Nexgen Energia LTD. के साथ जुड़कर सभी राज्यों में CNG पंप खोलने के लिए डीलरशिप देने की योजना बनाई है जिससे वातावरण में प्रदुषण को कम किया जा सके। तो आइये जानते हैं सीएनजी पंप खोलने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।
इसे भी पढ़िए – डीजल व पेट्रोल पंप कैसे खोलें ?
CNG Pump Dealership Kaise Le?
Nexgen Energia Limited कंपनी के द्वारा समय – समय पर डीलरशिप देने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। यदि कोई भी व्यक्ति CNG पंप की डीलरशिप के लिए आवेदन करना चाहता है तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। कंपनी CNG पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, लुब्रिकेंट्स, beverages, बायो कोल आदि की डीलरशिप या बिजनेस शुरू करने की opportunity प्रदान करती है, जो कि इच्छुक आवेदक, आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में आपको CNG Pump Dealership 2022 की पूरी जानकारी मिलने वाली है अतः आप इस लेख को ध्यान से जरूर पढ़िये।
CNG पंप खोलने के फायदे
- CNG पेट्रोल से काफी सस्ता पड़ता है।
- CNG के प्रयोग से वातावरण में प्रदूषण न के बराबर होता है।
- CNG गैस के प्रयोग से इंजन की आवाज़ बहुत कम हो जाती है जिससे ध्वनि प्रदूषण कम होता है।
- गाड़ी के Spark plugs तथा इंजन आयल जल्दी-जल्दी नहीं बदलना पड़ता है।
- भारत की कई कंपनियां गैस के उत्पादन में अग्रणी हैं यदि देश का पैसा देश में ही रह जाय तो भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
CNG Pump Dealership Eligibility
सीएनजी पंप खोलने के लिए पात्रता व शर्ते निम्नलिखित हैं –
- आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम और 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक की योग्यता कम से कम 10 वीं होनी चाहिए।
- आवेदक के पास जमीन के कागजात होने चाहिए।
CNG पंप डीलरशिप लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
CNG डीलरशिप लेने के लिए आपको निम्लिखित document देने पड़ेंगे –
- ID Proof : Aadhar Card, Pan Card, Voter Card
- Address Proof : Ration Card, Electricity Bill
- Bank Account Passbook
- E-mail ID
- Mobile Number
- Passport Size Photograph
- Tin No. and GST No.
- Title और Address के साथ जमीन के कागजात
- NOC
- लीज Aggrement
गैस एजेंसी खोलने की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें
CNG पंप खोलने के लिए और कितनी जमीन चाहिए
- आवेदनकर्ता के पास खुद की जमीन होनी चाहिए यदि जमीन खुद की नहीं है तो जमीन के मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
- आवेदनकर्ता के परिवार में किसी के पास यदि जमीन है तो भी आप सीएनजी पंप के लिए apply कर सकते हैं इसके लिए आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट और affidavit बनवाना होगा।
- यदि जमीन लीज पर लि गई है तो लीज एग्रीमेंट पेपर अवश्य होना चाहिए।
- जिस जगह पर cng पंप खोलना चाहते हैं यदि वह जमीन कृषि योग्य है तो उस जमीन का conversion कराना होगा।
- अवेदनकर्ता के पास सभी जरूरी जमीन के कागजात व भू नक्शा होना चाहिए।
- पंप पर भारी वाहनों के आने जाने हेतु 1500 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए जिसकी चौड़ाई कम से कम 50 मीटर होनी चाहिए।
- जमीन मेन रोड अथवा हाईवे से सटा हुआ हो।
- जमीन विवादित नहीं होनी चाहिए।
CNG पंप डीलरशिप हेतु लगने वाला लागत (CNG Pump Dealership Cost)
CNG पंप खोलने हेतु लगने वाला लागत आपके जमीन पर निर्भर करता है फिर भी एक अनुमानित तौर पर 30 से 50 लाख रूपये लग सकते हैं।
CNG पंप डीलरशिप लेने के लाभ
सरकार के मुताबिक cng पंप डीलर को निम्नलिखित वैकल्पिक लाभ मिलेंगे –
- 5 साल तक आयकर में छूट
- सरकारी अनुदान
- राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन
CNG पंप डीलरशिप प्रदान करने वाली कंपनियां
- इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprashth gas limited)
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (Hindustan Petrolium Corporation)
- महानगर गैस लिमिटेड
- गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया
- महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड
- गेल गैस लिमिटेड
इसे भी पढ़िए – IFFCO खाद एजेंसी कैसे खोले ?
CNG पंप डीलरशिप हेतु ऑनलाइन apply करने का प्रोसेस

2022 में CNG Pump Dealership Apply Online करना बेहद आसान है जिसे आप नीचे दिए गए steps से समझ सकते हैं –
- CNG पंप डीलरशिप लेने हेतु सबसे पहले आपको nexgenenergia.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहाँ homepage पर Franchise Form का option मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने Application Form खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको सभी details भरना है।
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करना है।
- ऑनलाइन आवेदन हो जाने के उपरांत 10 से 15 दिन में कंपनी आपसे संपर्क करेगी।
इसके अलावा कंपनी समय-समय पर अख़बार और वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करती है जिस जगह पर कंपनी cng पंप खोलना चाहती है। उस जगह का पूरा ब्यौरा कंपनी विज्ञापन में देती है यदि आपकी जमीन उस स्थान पर है तो आप cng पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CNG पंप डीलरशिप लेने का पूरा विवरण
- Boomerang Building, Unit B2-505, Chandivali Farm Rd, Andheri East, Mumbai
- Business Email : [email protected]
- Info Email : [email protected]
- Phone : +91 7065225577
- Official Website : www.nexgenenergia.com
Read it Also- 2022 में आधार सेंटर कैसे खोलें ?