पेपर प्लेट एक ऐसी वस्तु है जिसका इस्तेमाल लोग शादी , पार्टी में बहुत ज्यादा करते हैं | दोस्तों जबसे इंडिया में थर्माकोल पेपर प्लेट, थाली पर प्रतिबन्ध लगा है तब से पेपर प्लेट dona pattal business की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है | paper plate का इस्तेमाल आजकल हर ठेले वाले करते हैं चाहे वह पानी पूरी का व्यवसाय कर रहे हों या चाट भण्डार का |
आपने अक्सर देखा होगा की मार्किट में जितने लोग ठेले पर अपनी शॉप लगाते हैं वो लोग पेपर से बनी हुई दोने pattal का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं तो ऐसे में अगर आप भी इस बिज़नस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप dona pattal बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं |
काफी हल्का होने की वजह से इसको पिकनिक आदि पर भी ले जाया जा सकता है जिसे आप सरल तरीके से नष्ट भी कर सकते हैं और इसका एक फायदा ये होता है की हमारे पर्यावरण को कोई नुक्सान नहीं होता है | paper plate making आप अपने घर से बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं .
अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा प्रोडक्शन किया हुआ माल अंधाधुंध तरीके से बिके और लागत भी कम आये तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आपको एक आईडिया मिल जायेगा की आप किस तरह से इस बिज़नस को स्थापित कर सकते हैं ? तो दोस्तों आइये जानते हैं इस बिज़नस को पूरे डिटेल्स में |
Paper Plate or Dona Pattal Business के लिए कच्चा माल
Paper plate making business शुरू करने के लिए कुछ आपको जरूरी रॉ मैटेरियल्स की जरुरत होगी जो निम्न प्रकार से है –
- उत्कृष्ट क्वालिटी का प्रिंटेड PE Paper
- Bottom रील
- प्रिंटिंग मटेरियल
- पैकेजिंग मटेरियल
कच्चा माल कहाँ से खरीदें ? (Raw material for paper plate making)
Paper plate making रॉ मटेरियल आप indiamart.com ki website से खरीद सकते हैं |
Dona Pattal Business शुरू करने के लिए मशीनरी एवं उपकरण व मुनाफा
paper plate making machine तीन तरह की आती है आप अपने बजट के according कोई भी paper plate making machine supplier से मशीन लेकर अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं |
- Manual paper plate making machine – मैन्युअल मशीन से आप सभी प्रकार के पेपर प्लेट व dona pattal बना सकते हैं इस मशीन से manufacturing करने में मेहनत ज्यादा लगता है क्योंकि इस मशीन से सभी काम हमें खुद करने होते हैं | इस मशीन में एक पैडल लगा होता use पैर से प्रेस करके पेपर प्लेट बनाया जाता है | इस मशीन के द्वारा डाई change करके किसी भी प्रकार का dona pattal और थाली बना सकते है. Manual paper plate making machine price मार्किट में 8 हजार से 20 हजार तक में मिल जाएगी | जो लोग कम पूँजी में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उनके लिए ये मशीन बेस्ट है | इस मशीन को लेकर अगर आप बिज़नस स्टार्ट करते हैं तो आप लगभग 30 से 35 हजार में अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं |इस मशीन को लगाने के बाद आप महीने का 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते हैं |
- Semi automatic paper plate making machine – सेमी आटोमेटिक मशीन में मैन्युअल मशीन की अपेक्षा कम मेहनत करना पड़ता है | इस मशीन को चलाने के लिए हमें 3 फेज बिजली की आवश्यकता होती है तथा इस मशीन से मैन्युअल मशीन की अपेक्षा प्रोडक्शन भी ज्यादा कर सकते हैं |ये मशीन 30 हजार से 50 हजार तक में मिल जाएगी सभी का प्रोडक्शन कैपेसिटी अलग-अलग होगा अगर आप इस मशीन को लेकर इस बिज़नस को शुरू करना चाहते हैं तो लगभग 65 से 80 हजार में ये बिज़नस शुरू कर सकते हैं |अगर आप सेमी आटोमेटिक मशीन से manufacturing करते हैं और आप 8 से 10 घंटे मशीन को चलाते हैं तो आप 10 से 12 हजार पेपर प्लेट , dona pattal बना सकते हैं और इस बिज़नस से हर महीने 30 से 35 हजार तक कमा सकते हैं |
- Automatic paper plate making machine- सबसे ज्यादा प्रोडक्शन आप आटोमेटिक मशीन के द्वारा कर सकते हैं इस मशीन से आप 8 से 10 घंटे काम करने पर 30 से 35 हजार dona pattal बना सकते हैं और महीने का 50 से 60 हजार आसानी से कमा सकते हैं | ये मशीन 3 फेज बिजली पर चलेगी और इस मशीन की price 80 हजार से स्टार्ट होती है |इस मशीन में सिल्वर पेपर को लगा दिया जाता है और फिर मशीन को on कर दिया जाता है मशीन आटोमेटिक तरीके से प्रोडक्शन करती रहती है |
दोना पत्तल बनाने की प्रक्रिया (Paper plate making process)
पपेर प्लेट को बनाना बेहद आसान है इसे महिलाएं भी बना सकती हैं सबसे पहले जिस डाई से पेपर प्लेट बनाना चाहते हैं उस डाई से थोड़े बड़े अकार में पेपर को काट लें या फिर आप डायरेक्ट सप्लायर से कटा हुआ पेपर भी ले सकते हैं कटे हुए पेपर को हस्तचालित मशीन में जहाँ डाई लगी रहती है उसके नीचे रखा जाता है फिर मशीन में लगे हुए पैडल को दबाया जाता है इसके बाद आपका पेपर प्लेट बनकर तैयार हो जाता है |
मशीन में एक साथ 11 पेपर लगा सकते हैं और एक बार में सिंगल डाई की मशीन से 11 पेपर प्लेट बना सकते हैं | ये प्रक्रिया मैन्युअल मशीन के लिए है अगर आप आटोमेटिक मशीन से अपना बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती है सिर्फ आपको पेपर का रोल मशीन के पिछले हिस्से में लगा देना होता है फिर मशीन स्वतः ही दोने पत्तल को बनाकर निकाल देती है | इस तरह से बना हुआ dona pattal मार्किट में बिकने के लिए तैयार हो जाता है |
dona pattal की पैकेजिंग
दोस्तों dona pattal की पैकेजिंग करने से पहले मार्किट में जाकर जांच ले की कितनी पीस की पैकेजिंग दूसरी कंपनिया कर रही हैं और मार्किट में किस मूल्य पर मिल रहा है अगर किसी कंपनी के द्व्रारा 50 या 100 पीस की पैकिंग की गयी है तो आप भी उसी तरह की पैकिंग कर सकते हैं और उनसे थोडा सस्ते में अपना प्रोडक्ट दूकानदार को दे सकते हैं इससे आपके माल की मार्किट में बिकने की संभावना ज्यादा रहेगी |
dona pattal की मार्केटिंग
dona pattal का बिज़नस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको मार्किट की रिसर्च करके देखना होगा की किस टाइप का माल सेल हो रहा है आप उनसे अच्छी क्वालिटी का पेपर use कर सकते हैं सस्ते दाम में कम मुनाफा लेकर बेंच सकते हैं व्होलेसेल्लेर और रिटेलर दोनों को अपने प्रोडक्ट को एक बार use करने के लिए बोले और उनको विश्वास दिलाएं | सेल्लिंग बढ़ाने के लिए जगह-जगह पोस्टर,बैनर लगवा सकते हैं या ऑनलाइन youtube के माध्यम से भी अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं |
पेपर प्लेट व dona pattal के व्यवसाय के लिए पंजीकरण
Dona pattal business शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको GST नंबर लेने की आवश्यकता होगी. साथ ही उद्योग आधार पंजीकरण भी करना होगा अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ट्रेड लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा साथ ही अगर आप इस बिज़नस को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो लोकल अथॉरिटी से अनुमति लेना पड़ेगा और अगर आप अपने ब्रांड के नाम से मार्किट में dona pattal का बिज़नस स्टार्ट करना चाहते हैं तो अपने ब्रांड का भी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा |
दोस्तों Paper plate making business को आप बहुत ही कम लागत में शुरू करके काफी अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं. Dona pattal business एक ऐसा व्यवसाय है जिसका डिमांड फ्यूचर में कभी नहीं खत्म होगा .
अगर आपको Paper plate making business के बारे में जानकारी अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने रिलेटिव और फ्रेंड्स के साथ शेयर करें साथ ही कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं. पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद .
- इसे भी पढ़ें –
- कपूर बनाने का व्यवसाय शुरू करें छोटी जगह से
- कॉफ़ी शॉप का बिज़नेस शुरू कर लाखों कमायें
- अचार बिज़नस की पूरी जानकारी प्राप्त करें हिंदी में
- पनीर बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें ?