अगर आप Electronics Shop Kaise Khole की पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही वेबसाइट पर आये हैं। यहाँ पर आपको Electrical business ideas से सम्बंधित सारी जानकारी मिलेगी, जिसे पढ़कर आप भी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। दोस्तों आज के समय में चाहे गाँव हो या शहर हर जगह बिजली लोगों की आवश्यकता बन चूका है, ऐसे में लोग अपनी सुख सुविधाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण का इस्तेमाल करते हैं।
इस बिजनेस से सम्बंधित उत्पाद का उपयोग हर वर्ग के लोग करते हैं इसलिए इलेक्ट्रॉनिक शॉप में पंखा, कूलर, फ्रिज, wire, बोर्ड, वायरिंग पाइप, स्विच ऐसे तमाम सामान बिकने में देर नहीं लगती है। वर्तमान समय में तो इसकी डिमांड है ही, साथ ही फ्यूचर में इसकी डिमांड और बढ़ने वाली है इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Electronics Shop Kaise Khole.
इसे भी जानें- हार्डवेयर शॉप कैसे खोलें?
Electronic shop business क्या है?
जिस दुकान के अन्दर बिजली से चलने वाले उपकरण जैसे कूलर, AC, पंखा, फ्रिज, टॉर्च, केबल, बल्ब, तार आदि बेचे जाते हैं उसी को इलेक्ट्रॉनिक शॉप कहा जाता है। कुछ लोग अलग-अलग कंपनियों के शोरूम खोलकर भी इन उत्पादों की बिक्री करते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की मांग
यदि वर्तमान की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक के हर आइटम की मांग बहुत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ये है कि समय-समय पर आने वाले मौसम में हर वस्तु की मांग तेज हो जाती है जैसे गर्मी में पंखा, कूलर, फ्रिज इत्यादि, तो सर्दी में हीटर की काफी मांग होती है। इसके अलावा कुछ ऐसे वस्तु होते हैं जिनकी मांग चाहे गर्मी हो या सर्दी हर समय रहती है।
और दूसरी बात ये कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट, तेल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा आयात होने वाली वस्तु है इसलिए इस बिजनेस का मार्किट पोटेंशियल काफी अच्छा है जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है।
शुरुआत कैसे करें (Electronics shop kaise khole)
दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक शॉप ओपन करने से पहले Electronic Business की पूरी तरह से प्लानिंग करनी चाहिए, जैसे आप दुकान किस एरिया में खोलना चाहते हैं, कितनी लागत लगाना चाहते हैं, अपनी दुकान के अन्दर किस-किस उत्पाद को बेंचना चाहते हैं, बिक्री होलसेल में करनी है या रिटेल में, माल कहाँ से मंगाएं इत्यादि का एक बिजनेस प्लान बनायें।
बिजनेस प्लान बनाने के बाद ही इस बिजनेस को स्टार्ट करें। अन्य दुकानदारों या होलसेलरों से हर प्रोडक्ट पर होने वाले मुनाफे के बारे में जानकारी लें ऐसा करने से आपको हर चीज की जानकारी हो जाएगी और बिजनेस करने में मजा भी आएगा।
दुकान के लिए सही जगह
Electronic Shop Business की शुरुआत करने के लिए जगह का बहुत ही महत्व है, क्योंकि आज के समय में या आने वाले समय में लोग ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट को बाज़ार से ही खरीदते हैं इसलिए आपकी दुकान या शोरूम ऐसी जगह होना चाहिए जहाँ लोग ज्यादा आते-जाते हों मतलब भीडभाड वाले जगह पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोलना काफी फायदेमंद होता है। जहाँ पर अन्य प्रकार की दुकानें होती हैं वहां पर लोगों को दूसरी आवश्यक वस्तुएं भी मिल जाती है।
दूसरा आपको ये भी ध्यान देना है की यदि आप मार्किट में दूकान खोल रहे हैं तो दुकान थोड़ी बड़ी होनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर कस्टमर बड़ी दूकान से ही इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदते हैं। यदि आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप की दुकान खोल रहे हैं तो कम से कम 500 वर्गफीट और अगर आप शोरूम खोलना चाह रहे हैं तो कम से कम 1000 वर्गफीट जगह की आवश्यकता पड़ेगी। दुकान की फर्निशिंग और look आकर्षक होनी चाहिए तभी ग्राहक attract होगा।
दुकान के लिए लाइसेंस व पंजीकरण
दोस्तों वैसे आपको आपके लोकल एरिया में कई ऐसी दुकाने मिल जाएँगी जो बिना किसी लाइसेंस के दुकान चला रहे हैं लेकिन ये तरीका अवैध है। यदि आप अपनी दुकान या शोरूम को सुचारू रूप से चलाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती है।
- GST रजिस्ट्रेशन (GST सुविधा सेंटर कैसे खोलें)
- दुकान का रजिस्ट्रेशन
- ISO लाइसेंस
- ट्रेड लाइसेंस
- MSME रजिस्ट्रेशन
- BIS सर्टिफिकेशन
इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए आने वाली लागत
इस बिजनेस को शुरू करने पर आपको सभी खर्चों को जोड़ना होगा तभी एक successful business plan माना जायेगा जैसे दुकान का किराया, बिजली बिल, स्टाफ, फर्नीचर, कंप्यूटर व प्रिंटर, एडवरटाइजिंग आदि पर होने वाले खर्चे लगभग 2 लाख और माल का लगभग 8 से 10 लाख रूपये अर्थात कुल मिलाकर लगभग 10 से 12 लाख का investment आएगा।
कुल मिलाकर ये सारे खर्चे आपके ऊपर depend करता है कि आप किस level पर काम स्टार्ट करना चाहते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में प्रॉफिट (Profit margin in electronic business)
वैसे तो हर प्रोडक्ट का अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन होता है लेकिन यदि आप इस बिज़नस की शुरुआत करते हैं तो आपको 20% से 50% का प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है। area wise आपका प्रॉफिट घट-बढ़ सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान की लिस्ट (Electronic items name list)
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में आप बहुत सारे उपकरण रखकर बेंच सकते हैं। उदाहरण के लिए कुछ नाम आपको बता देता हूँ जैसे-
- फ्रिज
- कूलर
- AC
- पंखा
- हीटर
- केबल
- वायर
- टेप
- स्विच
- बोर्ड
- ग्रिफ
- टू पिन व फाइव पिन सॉकेट
- television
- LCD, LED
- कंप्यूटर, लैपटॉप
- मिक्सर
- टॉर्च
- tube light
- टेबल फैन
- स्क्रू
- बल्ब
- होल्डर
- गीज़र
- वायरिंग पाइप
- वाशिंग मशीन
- रेडियो
- सेल
- wire cutter
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे सामान हैं जो आप अपनी दुकान में रख सकते हैं। जब आप डीलर से संपर्क करेंगे तो इसकी जानकारी डीलर खुद दे देगा।
Read it Also – टायर शॉप का बिजनेस कैसे शुरू करें?
सामान कहाँ से मंगाएं
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में रखने वाले जो छोटे प्रोडक्ट होते हैं वो आपको एक ही डीलर से मिल जायेंगे, लेकिन बड़े आइटम जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, फ्रिज, AC, कूलर, वाशिंग मशीन आदि आपको अलग-अलग डीलर से खरीदना पड़ेगा। ये आपके ऊपर depend करता है कि आप किस कंपनी के उत्पाद को बेंचना चाहते हैं। माल खरीदने के लिए हर सिटी में डीलर होते हैं आप उनसे संपर्क कर सकते हैं या आप direct कंपनी से कांटेक्ट करके माल मंगवा सकते हैं।
बड़े-बड़े शहर जैसे Delhi, Calcutta, Hyderabad, Mumbai आदि शहरों में इलेक्ट्रॉनिक item से रिलेटेड बहुत सी मार्किट देखने को मिल जाएगी जहाँ से आप माल खरीद सकते हैं। इसके अलावा कुछ कंपनिया फ्रैंचाइज़ी देकर अपना माल बिकवाती हैं तो आप उस फ्रैंचाइज़ी owner से कांटेक्ट करके भी माल खरीद सकते हैं।
सेल बढ़ाने के तरीके

- जगह-जगह पोस्टर बैनर लगवाकर अपने दुकान का advertisement करें।
- ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार करें।
- कुछ सामान की गारंटी व वारंटी होती है जो एक टाइम पीरियड के दौरान ख़राब हो जाता है ऐसी स्थिति में प्रोडक्ट ख़राब होने पर ग्राहक को विशेष सुविधा प्रदान करें।
- समय-समय पर आने वाले त्यौहार के मौके पर ग्राहक को विशेष ऑफर प्रदान करें।
- कुछ लोग एकमुश्त पैसा देने में असमर्थ होते हैं ऐसे लोगों के लिए आसान installment की सुविधा प्रदान करें।
- amazon, flipkart जैसी बड़ी कंपनियों से जुड़कर अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करें।
Conclusion
इस लेख को पढने के बाद आप ये जरूर समझ गए होंगे कि Electronics shop kaise khole. फिर भी अगर आप ये बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पूरी जानकारी लेने के बाद ही बिजनेस स्टार्ट करें और हो सके तो स्टाफ उस व्यक्ति को रखें जो दूसरी दुकान पर काम कर चूका हो, इससे आपको काफी राहत मिलेगी। उम्मीद करता हूँ ये लेख आपको पसंद आया होगा आप कमेंट करके बता सकते हैं आपको किस बिजनेस की जानकारी चाहिए पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें- LED बल्ब बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?
50000rs se electrical ka business suru kaise kare..
agar aap gaon se belong karte ho to 50 hajar se shuruaat kar sakte ho
Sir i want to open shop in which how to open freeze washing machine cooler tv history
I have open a elasticated shop so please give me idea
Sir I want open Shop Freez, washing machine, cooler, TV At Location Sultanpur Uttar Pradesh
So plz Suggest me
Thanks
Sir, I want to open electric shop in vishunpur musthakam, siddarthnagar