जैसे ही किसी के मन में Online Shopping का खयाल आता है तो वह व्यक्ति सबसे पहले Amazon, Flipkart जैसी Website पर जाकर दिए गए प्रोडक्ट को सर्च करते हैं और जब वो प्रोडक्ट उनको पसंद आ जाता है तो घर बैठे वह सामान मंगवा लेते हैं। आजकल अमेज़न जैसी वेबसाइट से घर बैठे affiliate marketing के द्वारा लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। अब आपके मन में भी एक सवाल उठ रहा होगा कि How to Earn Money from Amazon Affiliate. तो आज हम इसी topic के बारे में इस पोस्ट में discuss करेंगे।
दोस्तों आजकल Online का ज़माना हो गया है और लोग आजकल Online Shopping करने लगे हैं। आप शायद यह भी जानते होंगे की दुनिया की नंबर वन Online Shopping करने के लिए Amazon को जाना जाता है। दोस्तों Amazon से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप Affiliate Program join करके और उसके बाद बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों अमेजॉन एक Shopping Website है इस साइट से आप अपनी जरूरत के अनुसार हजारों प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। जो Product Market में आपको कहीं पर नहीं मिलता वह Product आपको Amazon की Website पर मिल जाता है इसलिए यह Website World की नंबर वन Shopping Website बन चुकी है। इस वेबसाइट से आप अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट तो खरीद ही सकते हैं इसके अलावा आप इससे घर बैठे Online पैसे भी कमा सकते हैं।
तो दोस्तों अब हम आइए जानते हैं कि How to Earn Money from Amazon Affiliate? अमेजॉन के Site से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? Amazon Affiliate Program क्या है? इस Website से Online Earning कैसे करें?
दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि अमेजॉन पर हजारों नहीं बल्कि लाखों प्रोडक्ट बेचे जाते हैं कुछ लोग Direct Amazon की Site पर जा कर सामान को Purchase करते हैं और कुछ लोग Google या दूसरे Social Media पर जाकर Shopping करते हैं।
अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए हमें उनके लिस्ट हुए प्रोडक्ट को दिखाना होता है जिसके बदले अमेजॉन हमें कुछ कमीशन देता है वैसे Online Shopping करने के लिए ऐसी बहुत सी Website है जिनका सामान बिकवा कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन Amazon दुनिया की नंबर वन Online Shopping Site में से एक है जहां पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं और अमेजॉन का प्रयोग इंडिया के अलावा बाहरी देशों में भी बहुत ज्यादा किया जाता है। इसलिए Amazon Affiliate Marketing को Join करके पैसा कमाना थोड़ा आसान हो गया है दोस्तों अब आपको यह पता चल गया होगा की Amazon से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
अब हम आपको आगे यह बताएंगे कि आप Amazon Affiliate Program Join करके अपनी कमाई कैसे शुरू कर सकते हैं। वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत हैं लेकिंन इस पोस्ट में मैं आपको How to Earn Money from Amazon Affiliate के बारे में ही बताऊंगा।
अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Marketing Program को Join करना होगा उसके बाद Amazon की साइट पर जो Product List किए हुए हैं उस प्रोडक्ट को सेल करवाना होगा। जब कोई Customer आपकी Affiliate Link से किसी भी Product को खरीदता है तो अमेजॉन आपको उसके बदले कमीशन देता है पैसे कमाने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है।
आप इससे इनकम करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं जैसे Facebook,Whatsapp,Twitter,Instagram etc. इसमें आपको एक भी पैसा Invest नहीं करना होता है ,आप बिना Invest किए इस Website से अच्छी खासी Earning कर सकते हैं। दोस्तों अब आप Affiliate Marketing Program क्या होता है के बारे में अच्छी तरीके से जान गए होंगे तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Amazon Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए Affiliate Program कैसे Join करें?
दोस्तों यदि आप चाहते हो कि How to Earn Money from Amazon Affiliate तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें
Amazon Affiliate Program Join कैसे करें ?
How to Earn Money from Amazon Affiliate के लिए आपको सबसे पहले अपना Account बनाना होगा सबसे पहले आप Amazon की Affiliate Program Website पर Visit करें, उसके बाद JOIN NOW FOR FREE के Option पर Click करें अब आप Login Page पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको CREATE YOUR AMAZON ACCOUNT पर Click करना है यहां पर आपको अपने कुछ Details fill करनी पड़ेगी, जैसे
CREATE YOUR AMAZON ACCOUNT
- Your Name- यहाँ पर अपना पूरा नाम लिखें।
- Email ID – अपनी Email ID लिखें।
- Password – अपना paasword enter करें।
- Password Again – एक बार फिर से अपना वही Password दुबारा Enter करें।
- CREATE YOUR AMAZON ACCOUNT – Last में सभी Details Fill करने के बाद Create Your Amazon Account पर Click करें।
इतना सब कुछ करने के बाद आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा इसका मतलब यह हुआ कि आपने Amazon Affiliate Program पर अपना Account Successfully Create कर लिया है। अब आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमें आपको अपने सही Details भरनी पड़ेगी –
ACCOUNT INFORMATION
- Payee Name – जिसके नाम से आप Account बना रहे है वो नाम यहाँ डाले।
- Address Line – इस बॉक्स में अपना पूरा Address डाले।
- City – इस बॉक्स में अपनी City का नाम डाले।
- State – अपने State यानि राज्य का नाम डाले।
- Postal Code – पोस्टल कोड में अपने एरिया का Pin Code डाले।
- Country – अपनी Country का नाम डाले।
- Phone Number – अपना मोबाइल नंबर लिखे।
- The Payee Listed Above – इस Option को Select करे।
- For U.S Purpose – इसमें No के आप्शन पर Tick करे।
- Next Button – सभी Detail को भरने के बाद Right Side में दिए गये Next Button पर क्लिक करे।
Enter Website And Mobile Apps Details
Account Details डालने के बाद Next Page में आपको Website और Apps Details डालनी है। और उसका Link आपको यहाँ Enter करना है। अब Next Button पर क्लिक करके दुसरे पेज पर Visit करे।
Profile Details
जैसे ही आप Next के Option पर Click करेंगे तो आपके सामने एक PROFILE का next page open हो जाएगा जहां पर आपको अपना Profile Detail Fill करना है –
- Store ID – यह एक Username है। आप जो भी Username देना चाहते है तो उस यूजर name को यहाँ लिख सकते हैं।
- About – आपने जो अपनी WebSite और App का Link डाला है वो किस बारे में है उसके बारे में यहाँ कुछ Words लिखे।
- Select Premier Topic – अपनी Site या App का Topic Select करना है कि वो किस बारे में है और Secondary Topic वाले बॉक्स को भरना अनिवार्य नहीं है।
- Amazon Items – उन सभी Topic को Tick करे जो आप लोगों को ऑनलाइन सेल कराना चाहते है।
- Select Premier – इस पर Tick करके आपको A Content और नीचे Website Select करना है और Secondary वाले बॉक्स को भरना ज़रुरी नहीं है।
Website Select करने के बाद आपको कुछ Detail भरनी है:
- Drive Traffic – इसमें आपको Seo, Blogs को Tick करना है।
- Generate Income – इसमें आपको आपकी Website किस Method से Income करती है उसकी जानकारी देनी है।
- Build Link – इसमें आपको Html Editors को Select करना है।
- Visitors – आपकी Site या App के Monthly Visitors कितने है ये Select करना है।
- Joining Region – इसमें आप Other Select करे।
- About Us – Blog Post को Select करे।
- Type The Character In The Above Image – Captcha Image में जिस तरह से word दिया गया हो उसको वैसा ही लिखे।
- Contract Terms – Me You Agree के Option पर Tick करे।
- Finish Button – सब कुछ सही – सही भरने के बाद Finish के Button पर क्लिक करे।
Finish करने के बाद आप जो पैसे कमाएंगे उसे लेने के लिए अब आप Now की Button पर क्लिक करके Payment और Tax Detail डाल सकते है। या फिर Later पर क्लिक करके बाद में भी डाल सकते है। दोस्तों अब आपका Amazon Affiliate Account बनकर तैयार हो चुका है अब आपको Email भेजकर Amzon की तरफ से बता दिया जाएगा कि आपका Account Approve हुआ है या नहीं अगर आपका Account Approve हो गया है तो नीचे बताए जा रहे Steps को Follow करके आप Amazon की Site से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
How to Earn Money from Amazon Affiliate के लिए Amazon Seller कैसे बने?
Account Approve हो जाने के बाद आप जिस Product को Sale करना चाहते हैं उस Product का Link बनाकर Social Media जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि पर Share करना होगा और जब कोई Customer उस Link पर Click करके किसी भी Product को खरीद लेता है तो उसके बदले Amazon Company आपको Commission देती है जिससे आपकी Income होगी।
अब आपने सारा Process Complete कर लिया अब Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको Amazon Account में Login करना होगा। Login करने के बाद आप जिस Product को Sale करवाना चाहते हैं उसे Search Box में Type कर Search करना पड़ेगा।
अब Product के Page को Open करे। आपने जिस Product को Open किया है उसके Top पर Toolbar का Option दिखेगा। उसमें Text+Image पर क्लिक करे।
Text+Image पर क्लिक करके आप अपनी Affiliate Link Generate कर सकते है। इस तरह से आपने Amazon Affiliate Program की Product Link Create कर ली है।
अब आप उस Link को जहाँ पर Share करना चाहते है कर सकते है। कोई भी उस Link पर क्लिक करके आपका Product खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की यदि आपके मन में ये सवाल रहा होगा कि How to Earn Money from Amazon Affiliate तो इस पोस्ट को पढने के बाद आपके सारे doubts clear हो गए होंगे फिर भी अगर How to Earn Money from Amazon Affiliate के बारे में कुछ समझ में नहीं आता है तो आप मुझसे कमेंट करके पूँछ सकते हैं।
- इसे भी पढ़ें –
- How to become a successful businessman?
- मशरुम की खेती कैसे करें ?
- महिलाओं के लिए 25 बेस्ट बिज़नेस
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.