Best way to earn money online in india | Online पैसे कमाने के Top 10 तरीके

Earn Money Online

दोस्तों जब से Internet की दुनिया में उछाल आया है तब से लोग Internet की दुनिया में खोये हुए हैं। आजकल हर चीज ऑनलाइन हो रहा है चाहे वो कोई VACANCIES हो या कोई नई योजना हो, यहाँ तक की लोग किसी चीज को नहीं जान पाते हैं तो ऑनलाइन गूगल पर सर्च कर लेते हैं और उसके बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं , इसके साथ ही बहुत से लोग Google से Online पैसे भी कमा रहे हैं। आप भी घर बैठे Earn money online कर सकते हैं लेकिन इसके लिए चाहिए सही जानकारी।

आजकल हर व्यक्ति Online Earning करना चाहता है। दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके तो बहुत से है पर कुछ जगह आपको धोखाधड़ी का भी सामना करना पड़ सकता है जिससे आपको सावधान रहना है। अगर आप भी मेरी तरह earn money online from home करना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको 10 ऐसे तरीके बताऊंगा जो एकदम genuine हैं। जिसे आप भी use करके बहुत सारा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं। आज हम आपको Earn Money Online in India 2020 में पैसे कमाने के 10 safe तरीके बताऊंगा जिसमे आपको किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं रहेगा।

लोग पहले इन्टरनेट पर सर्च करते थे की पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन आज का ट्रेंड बदल चूका है और लोग आजकल इन्टरनेट पर सर्च करते हैं Best way to earn money online in india। तो दोस्तों अगर आप भी इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते हो तो आज से आप भी online earn money का सपना पूरा कर सकते हो।

1# How to Earn Money Online From Blogging

दोस्तों अगर आप online money earn करना चाहते हैं तो Blogging में अपना carrier बना सकते हैं , दोस्तों आजकल लोग इस फ़ील्ड्स में लोग घर बैठे लाखों रूपये महिना कमा रहे हैं। Blogging के carrier में आप वेबसाइट के माध्यम से अपने अन्दर की प्रतिभा को दिखाकर आप भी महीने का लाखों रूपये बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं। अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप उस टॉपिक पर article लिखकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Publish कर सकते हो। Blogging के क्षेत्र में आप कई तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं जैसे Affiliate Marketing, Google Adsence तथा इसके अलावा और भी कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक लैपटॉप और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए इसके बाद आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर या किसी दुसरे व्यक्ति से बनवाकर पोस्ट ऑनलाइन पब्लिश करके online work and earn money कर सकते हैं।

2# Earn Money Online From Content Writing

अगर आपको आर्टिकल लिखना पसंद है तो भी आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। आजकल Online Earning करने का सबसे अच्छा तरीका है Content Writing. आजकल बहुत से लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट को लिखने के लिए Content Writer को heir करते हैं और वो लोग एक आर्टिकल के लिए काफी अच्छा पैसा देते हैं इस तरह से आप भी ऐसे लोगों के लिए आर्टिकल लिखकर earn money online without investment पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके अन्दर एक बेस्ट आर्टिकल लिखने की प्रतिभा है तो आप एक लेख को अच्छे Price में SALE कर सकते हैं।

3# Earn Money Online From Affiliate Program

आजकल ऑनलाइन प्रोडक्ट को लोग ज्यादा पसंद करते हैं और तुरंत किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन आर्डर कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी Affiliate Marketing Join करते हैं तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Affiliate Marketing में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को किसी खरीदने वाले व्यक्ति को sell करवाना होता है। इसके लिए Amazon,Flipkart पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

अकाउंट बनाने के बाद जिस भी प्रोडक्ट को आप सेल करवाना चाहते हैं उस प्रोडक्ट का Affiliate link वहाँ से copy करके आपको किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर करना होता होता है , अगर किसी व्यक्ति को वो प्रोडक्ट पसंद आ जाता है और वो उस link पर क्लिक करके उस सामान को खरीद लेता है तो इसके बदले अमेज़न या फ्लिप्कार्ट कंपनी आपको कमीशन देती है। इस link को आप You tube , Facebook ,Twitter ,Instagram, Blog या website आदि पर शेयर कर सकते हैं। ये प्लेटफार्म बहुत से लोगों के लिए best ways to earn money online in india का ट्रेंड बन चूका है।

4# Earn Money By Online Selling

earn money online
Earn Money Online

आजकल बहुत सी ऐसी कंपनिया हैं जो अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर रही हैं और अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। आज के टाइम में Online Selling का TREND बहुत ही ज्यादा है। अगर आप भी कोई नया प्रोडक्ट बनाते हैं और आपके पास वेबसाइट है तो आप उस प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के माध्यम से बेंच सकते हैं। इसके अलावा आप Amazon,Flipkart पर अपना अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट की ऑनलाइन सेल्लिंग कर सकते हैं और earn money online पैसा कमा सकते हैं।

5# Earn Money Online From YOU TUBE

अगर आप How To Make Money Online का तरीका जानना चाहते हैं तो इसके लिए You Tube सबसे बेस्ट है। आजकल इन्टरनेट पर You Tube को ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा साधन माना जा रहा है , आजकल लगभग हर व्यक्ति के पास एंड्राइड मोबाइल है लोग सबसे ज्यादा अपने मोबाइल में you tube पर विडियो देखना पसंद करते हैं चाहे वो किसी भी क्षेत्र का विडियो क्यों ना हो। अगर आपके पास भी थोडा बहुत knowledge है तो आप एक You Tube Channel बनाकर और उसमे विडियो अपलोड कर अच्छी कमाई कर सकते हैं जैसे मैं खुद अपने youtube channel से कमाई कर रहा हूँ।

इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप और एक मोबाइल तथा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए। बहुत से लोग दुसरे लोगों (जो ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं) को देखकर सोचते हैं की how to earn money online with google तो वो लोग youtube को google adsense से connect कर पैसे कमाते हैं।

अगर आपके अन्दर किसी चीज का ज्ञान है तो आप विडियो के माध्यम से उस जानकारी को आप लोगों तक you tube पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास सबसे पहले एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए। इसके बाद आप अपना you tube चैनल क्रिएट कर सकते हैं और विडियो अपलोड करना शुरू कर सकते हैं। जब आपके चैनल पर 4000 घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आपका विडियो मोनेटाइज हो जाता है और इस तरह से Google Adsence के द्वारा आप भी पैसे कमाना स्टार्ट कर देते हैं।

Also Read 👉 YouTube से पैसे कमाने के लिए पूरी जानकारी यहाँ से लें।

6# Online Consultant And SEO Expert.

अगर आप Education,Management,Finance,Law,Marketing आदि में से किसी भी चीज के expert हैं तो आप लोगों को Online Advice दे सकते है और इसके बदले में आप उनसे काफी अच्छा पैसा ले सकते हैं।

आजकल SEO का बहुत ही Trend है जो लोग अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाये हुए हैं और उस वेबसाइट पर काम कर रहे हैं तो उनको Search Engine Optimization की बहुत जरुरत होती है अपने पोस्ट को गूगल के फर्स्ट पेज में लाने के लिए। अगर आप इस फील्ड में जानकार हैं तो आप लोगों को SEO का कोर्स सिखाकर भी Money Online Earning कर सकते हैं।

7# Earn Money From Online Tution

अगर आप किसी Subject में पूरी तरह से Perfect हैं तो आप ऑनलाइन Tution देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आप अपने subject में लोगों को Job कम्पटीशन की तैयारी करवा सकते हैं या आप Teacher के रूप में Online Tution देकर भी earn money online without investment for students के लिए अपनी सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।

आजकल हर आदमी के पास एंड्राइड फ़ोन है और हर स्टूडेंट ऑनलाइन ही पढना चाहता है ऐसे में आप वेबसाइट पर अपनी जानाकारी को पोस्ट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा आप youtube पर videos बनाकर अपलोड कर सकते हैं और मोटा रकम कमा सकते हैं।

8# Earn Money Online From Photography

अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो आप फोटो बेंचकर भी पैसे कमा सकते हैं वो भी Online। इसके लिए आपके पास एक अच्छा सा कैमरा होना चाहिए और आपको बेस्ट क्वालिटी की फोटो विभिन्न – विभिन्न angle से खींचना आता हो इसके बाद आप इन खींचे हुए फोटो को Shutter stock या Istock photo पर सेल करके कमाई कर सकते हैं। आजकल Internet पर बहुत सारी ऐसी Website मौजूद हैं जहाँ पर फोटो को ऑनलाइन बेंचा जा रहा है।

अगर आप Website बनाने या Website पर काम करने के शौक़ीन हैं तो आप खुद की Website Design करके अपनी खुद की खींची हुई फोटो अपलोड कर सकते हैं और उस Website पर फोटो ऑनलाइन सेल करके Online पैसे कमा सकते हैं।

9# Make Money Online By Website Designing

आजकल बहुत से लोग earn money online in india में ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है की कैसे ब्लॉग्गिंग स्टार्ट किया जाय ऐसे में दुसरे लोगों से अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनवाते हैं और इसके बदले में वो लोग वेबसाइट डिजाईन करने वाले को अच्छी खासी रकम भी देते हैं। आजकल बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो अपनी वेबसाइट बनवा रही हैं ऐसे में उन लोगों के लिए बेस्ट opportunity है ऑनलाइन पैसे कमाने का।

इसके अतिरिक्त अगर आपको Logo Design करना आता है या Graphics आदि आते हैं तो आप लोगों के लिए इस फील्ड में काम करके अच्छी खासी Online Earning कर सकते हैं।

10# Earn Money Online From Freelancing

दोस्तों Freelancing का काम आप अपने घर से ही Internet के माध्यम से कर सकते हैं। इसमें किसी कंपनी , आर्गेनाइजेशन , Person आदि से ऑनलाइन काम लिया जाता है। इस काम को ऑनलाइन पूरा करने के लिए एक टाइम दिया जाता है और उस टाइम पीरियड में काम को पूरा करके देना होता है। अगर आप इस फील्ड में आते हैं तो आपको कई काम एक साथ भी मिल जाते हैं। इस तरह से आपके द्वारा किये गए कार्य के बदले पैसे मिलते हैं और वो भी ऑनलाइन आपके खाते में।

इस तरह का काम करने के लिए आप UP WORK , Fiverr , Freelancer , Guru जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर ऑनलाइन आर्डर पा सकते हैं। ये online earn money websites पैसे कमाने के लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म है आपको जिस क्षेत्र में जानकारी है उससे रिलेटेड वर्क करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Conclusion- कहने का मतलब ये है कि अगर कोई व्यक्ति Earn Money Online करना चाहता है तो वो आसानी से कर सकता है बस आपके पास कुछ skills होनी चाहिए जिससे आप अपने talent को लोगों तक पहुंचा सकें दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और भी बहुत है लेकिन जो सबसे अच्छा प्लेटफार्म है वो मैंने आपको इस पोस्ट में बताये हैं।

यदि आप इस पोस्ट में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो आगे इसे शेयर करिए मिलते हैं आपको एक नए पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ धन्यवाद।

About Amit Kumar


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *