सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ की शेयर मार्केट होता क्या है ? शेयर मार्किट को ही स्टॉक मार्किट या शेयर बाज़ार कहा जाता है | शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ पर बहुत सारी कंपनिया लिस्ट की हुई होती हैं और उन सभी कंपनियों में से किसी भी कंपनी के शेयर को आप खरीदते हो तो आप उसके हिस्सेदार बन जाते हो | लगभग 80% लोगों को ये नहीं पता होता है की How to Invest in Share Market ? लेकिन आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूँ .
जैसे किसी कंपनी ने कुल 1 लाख शेयर Issue किये हैं और उसमे से आपने 15000 शेयर खरीद लिया तो आप उस कंपनी के 15%के हिस्सेदार बन गए और इन शेयर्स को आप जब चाहें शेयर मार्किट में बेंच सकते हैं | स्टॉक मार्किट में कोई भी व्यक्ति कंपनी के शेयर्स को खरीद या बेंच सकता है अगर कोई व्यक्ति किसी कंपनी का शेयर खरीदता है तो उसे शेयर्स को बेंचने पर प्रॉफिट और loss दोनों हो सकता है एक तरीके से वह व्यक्ति उस कंपनी का बराबर का हिस्सेदार बन जाता है लाभ और नुक्सान के मामले में |
दोस्तों आज के टाइम में कोई भी बिज़नस शुरू करना आसान नहीं होता है, क्योंकि उसमे प्रॉपर आपको बिज़नस प्लान बनाना पड़ता है,टीम मैनेजमेंट करना होता है और तो और बिज़नस रजिस्ट्रेशन और मार्केटिंग strategy के बहुत सारे प्रोब्लेम्स होते हैं और लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो एक तरीके से how to invest in share markets का प्लान बेस्ट है लेकिन ये भी एक तरीके का जुए जैसा होता है कभी-कभी लोगों को बहुत सारा loss भी हो जाता है |
स्टॉक मार्किट में पैसे लगाना risk भरा होता है इसलिए आप जब भी इसमें इन्वेस्ट करें तो अपनी इनकम का 5 से 10 % ही इन्वेस्ट करें | शेयर बाज़ार में पैसे लगाने के तरीके को हम Trading कहते हैं |
चलिए अब हम आपको आसान शब्दों में समझाते हैं जैसे कोई व्यापारी किसी प्रोडक्ट को 100 रूपये का खरीद कर लाया और उसे आगे मार्किट में 105 या 110 रूपये में बेंच दिया तो उसे 5 से 10 रूपये का प्रॉफिट हुआ ठीक इसी प्रकार हम शेयर मार्किट के शेयर्स को खरीदकर बेंच देते हैं और मुनाफा कमा लेते हैं |
अब यहाँ आपके प्रोडक्ट की तीन condition हो सकती है जैसे
- मान लीजिये आपने 100 रूपये का सेब खरीदा , खरीदने के बाद सेब का condition एकदम फ्रेश है तो आप उसे 105 या 110 रूपये में बेंचकर मुनाफा कमाएंगे |
- वही सेब लाते वक्त उसका condition थोडा क्वालिटी में गिरावट आ गया तो उसको आपको उतने में ही बेंचना पड़ेगा इस स्थिति में आपको न फायदा हुआ और न ही loss |
- तीसरा condition अगर सेब लेन के बाद ख़राब हो गए तो उसे आपको 90 या 95 रूपये में सेल करना पड़ेगा तो इस स्थिति में आपको 5 से 10 रूपये का नुकसान हुआ | ठीक इसी तरह शेयर बाज़ार भी काम करता है अगर आपके द्वारा खरीदे गए शेयर्स की क्वालिटी अच्छी होगी तो बेशक आपको प्रॉफिट होगा |
बड़ी-बड़ी कंपनिया अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए निवेशक को ढूंढती हैं और कंपनिया कहती हैं की अगर मुझे प्रॉफिट हुआ तो उसमे से कुछ percent प्रॉफिट आपको भी मिलेगा अब हर कंपनी का परसेंटेज प्रॉफिट अलग-अलग होता है |
अगर आप लोग ये सोचते हो की How to Invest in Share Market ? तो इसका थोडा – बहुत आईडिया तो आपको हो गया होगा but अभी आप इस आर्टिकल को पूरा read कर लोगे तो आपके सारे doubts क्लियर हो जायेंगे |
Stock Market में पैसे लगाने से पहले How to Invest money in Share Market ? के एक – एक पॉइंट को समझ लेना बहुत ही जरूरी है जैसे-
Company शेयर्स कैसे Issue करती है ?
सबसे पहले जो बड़ी-बड़ी कंपनियां होती हैं वे अपने शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करवाती हैं | लिस्टिंग करवाने के बाद उन शेयर्स के मूल्य का निर्धारण वे कंपनिया खुद करती हैं इसके बाद उन शेयर्स को पब्लिक को Issue कर दिया जाता है |
शेयर्स का मूल्य कैसे बदलता है ?
शेयर्स का मूल्य मार्किट के डिमांड पर बदलता रहता है जैसे मार्किट में शेयर्स को बेंचने वाले कम हैं और शेयर्स की डिमांड ज्यादा है तो उस शेयर का मूल्य ज्यादा होगा अगर किसी शेयर का डिमांड कम है और बेंचने वाले ज्यादा हैं तो उस शेयर का मूल्य कम होगा |
Sensex किसे कहते हैं ?
आप पेपर में अक्सर पढ़ते होंगे sensex के बारे में , आज sensex इतने अंक ऊपर चला गया ,आज sensex इतने अंक नीचे चला आया | Sensex में 30 कंपनिया सूचीबद्ध होती हैं इसका तात्पर्य होता है संवेदी सूचकांक | Sensex हमारे भारतीय Stock Market का Bench Mark Index है जो Bombay Stock Exchange में सूचीबद्ध शेयर्स के भाव में होने वाली तेजी और मंदी को बताता है |
निफ्टी (Nifty) क्या है ?
sensex की तरह ही निफ्टी के बारे में भी सुना होगा कि आज निफ्टी इतने अंक नीचे गिर गया , आज इतने अंक ऊपर चढ़ गया | निफ्टी National Stock Exchange का सूचकांक है | यह NSE में लिस्टेड 50 कंपनियों के शेयर्स का सूचकांक होता है अगर निफ्टी बढ़ता है तो तो इसका मतलब हुआ की NSE में रजिस्टर्ड कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अगर निफ्टी गिरता है तो NSE में registered कंपनियों ने ख़राब प्रदर्शन किया |
Company के शेयर्स कब खरीदें ?

बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं जिसमे से लोग हमेशा सर्च करते रहते हैं How to Invest in Share market Online. l लेकिन सबसे important चीज ये है की आप कंपनी के शेयर्स कब खरीद रहे हैं शेयर्स खरीदने का सही time क्या होता है ? जब तक आपको ये नहीं पता चल पायेगा की कंपनी के शेयर्स कब खरीदना चाहिए तब तक आप इसमें पैसे नहीं कमा सकते | शेयर मार्किट में हर कोई पैसा लगा सकता है लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है |
अगर देखा जाय तो पिछले कुछ वर्षों से शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने का झुकाव काफी देखने को मिला है | किसी भी कंपनी के साथ Trading करने के लिए Trading Marketing Strategy का अच्छे से preparation करना बहुत ही आवश्यक है अगर कोई व्यक्ति Trading की सही जानकारी हासिल किये बिना स्टॉक मार्किट में investment करता है तो 85 -90% चांस loss होने का होता है |
किसी भी कंपनी के शेयर्स को खरीदने से पहले कुछ बातों का जानना बहुत ही जरूरी है जैसे – How to Invest in Share Market for Beginners
- सबसे पहले ये पता करें की Stock Market किसे कहते हैं तथा शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कैसे किया जाता है |
- शेयर मार्किट में पैसा लगाना बहुत ही risky होता है इसलिए जिस भी कंपनी का शेयर खरीदने जा रहे हैं उसके बारे में अच्छे से जानकारी जरूर ले लें |
- शेयर मार्किट कंपनियों तथा उन कंपनियों में ट्रेडिंग करने के लिए सही जानकारी बिज़नस newspapers तथा सोशल मीडिया जैसे youtube आदि पर मिल सकता है |
- स्टॉक मार्किट में पैसा तभी इन्वेस्ट करें जब आपकी फाइनेंसियल स्थिति ठीक हो इसके साथ आप ये भी ध्यान में रखें की जब आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने जा रहे हों तो अपनी इनकम का 5 – 10% ही इन्वेस्ट करें |
- कंपनी का शेयर खरीदने से पहले कंपनी का बैकग्राउंड जरूर चेक करें |
कंपनी के शेयर्स कैसे खरीदें ? How to Start Investing in Share Markets
किसी भी कंपनी के शेयर्स को खरीदने के लिए Demat Account का होना बहुत ही जरूरी है अब Demat Account है क्या ?
Demat Account – Demat Account का उपयोग लोगों के द्वारा शेयर्स को खरीदने और बेंचने के लिए किया जाता है जिस प्रकार से लोग अपने पैसे को अपने बैंक अकाउंट में रखते हैं उसी प्रकार लोग demat account में शेयर रखते हैं | Demat Account शेयर मार्किट का बैंक अकाउंट होता है कुछ corporate banks demat account खुद Provide करती हैं इसके अलावा आप किसी ब्रोकर यानि शेयर मार्केट एजेंट की सहायता ले सकते हैं अगर आप पहली बार Stock Market में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो ये तरीका आपके लिए बेस्ट है |
अब आपके मन में एक सवाल और होगा की Trading Account क्या है ?
Trading Account – ट्रेडिंग अकाउंट एक दुकान की तरह होता है जहाँ आप शेयर बाज़ार में खरीदारी करते हैं मतलब की आप ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर की खरीदारी करेंगे और उस शेयर को demat अकाउंट में रखा जायेगा | ट्रेडिंग अकाउंट आपके demat अकाउंट से शेयर को उठाता है उसे बेंचता है शेयर खरीदने वाले से पैसे लेता है फिर उस पैसे को आपके बैंक खाते में डालता है |
Trading Account Aur Demat Account आपस में Linked होते हैं आप जो शेयर खरीदते हैं वो Trading Account से खरीदते हैं और शेयर्स खरीदने के बाद वो automatic Demat Account में चले जाते हैं तथा जब उन शेयर्स को बेंचा जाता है तब वो demat account से चले जाते हैं |
Demat Account खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Pan Card
- Aadhar Card
- 2 Passport Size Photo
- Saving Passbook
- Voter Card
Demat Account खोलने की प्रक्रिया
- सबसे पहले जिस वेबसाइट में अपना demat account खोलना चाहते हैं उस वेबसाइट पर जाएँ |
- खाता खुलवाते समय सभी डाक्यूमेंट्स की स्कैन copy या फोटो copy अवश्य करवा लें |
- फोटो copy के साथ-साथ original documents भी साथ में रखें क्योंकि वेरिफिकेशन के वक्त कभी भी माँगा जा सकता है |
- demat अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलते समय सभी निर्देशों को पढ़कर ही अपना हस्ताक्षर करें |
- सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका demat अकाउंट खुलने में एक सप्ताह का समय लग सकता है |
दोस्तों अगर आप इंडिया में रहकर How to Invest in Share Market in India के बारे में जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपकी बहुत हेल्प करेगा | उम्मीद करता हूं की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और सारे doubts clear हो गए होंगे फिर भी अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं |
इसे पढना बिलकुल न भूलें –
टायर की दुकान कैसे खोलें ?
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और फायदे जाने
instagram से पैसे ऑनलाइन कैसे कमायें ?
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें Comment में जरूर बताएं और आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना बिलकुल न भूलें और हमारे Blog पर इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे Blog को Subscribe करें | धन्यवाद
दोस्तों एक पोस्ट तैयार करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है आपका एक LIKE ,SHARE और COMMENT हमें प्रोत्साहित कर सकता है जिससे हम आपके लिए और नई-नई जानकारी देते रहेंगे साथ ही हमें ख़ुशी मिलती है कि किसी भाई ने हमारे पोस्ट को LIKE किया।
Nice
thanks
I have no even a little experience about Share Market then how I can make a comment over it. ? Firstly I require a “KNOW HOW”” about share market & how to participate in it