दोस्तों आज के बेरोजगारी के समय में हर कोई अपना बिज़नस शुरू करना चाहता है लेकिन सही जानकरी के आभाव में लोग गलत तरीके से बिज़नस की शुरुआत कर देते हैं ऐसे में वो लोग अपने बिज़नस को सही तरीके से आगे भी नहीं बढ़ा पाते हैं और जो इन्वेस्टमेंट करते हैं वो सारा पैसा भी डूब जाता है l How to Start Own Business in Hindi के इस आर्टिकल में मैं आप को 6 important factor के बारे में बताऊंगा की कैसे आप अपने घर पर एक बिज़नस को शुरू करके सफल बिजनेसमैन भी बन सकते हैं .
अपने बिज़नस को सही तरीके से करने के लिए कौन-कौन सी business strategy अपनानी चाहिए जिससे आपको कभी पीछे मुड़कर न देखना पड़े l
किसी भी बिज़नस की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स follow करने होते हैं, ऐसा नहीं है की आपको बिज़नस करने का तरीका नहीं मालूम है लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से मैं बताने वाला हूँ की अगर मेरे बताये गए इस स्टेप्स को आप follow करते हैं तो आप अपने बिज़नस को आगे तक बढ़ा सकते हैं l इस पोस्ट को पढने के बाद आपको How to Start Your Own Business in Hindi के बारे में कुछ आईडिया मिल जायेगा.
दोस्तों आपको बता दूं की कुछ लोग बिज़नस को इतना जयादा सीरियस में ले लेते हैं कि बिज़नस करने का मन ही बदल देते हैं सोचते हैं की अगर मैं बिज़नस को स्टार्ट करूँ तो मेरा बिज़नस चलेगा या नहीं बिज़नस की शुरुआत करने पर मार्किट में मेरा सामान बिकेगा या नहीं , मैं बिज़नस को शुचारू रूप से चला पाउँगा या नहीं आदि कई सारे प्रश्न होते हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का बिज़नस करना चाहता हैं तो उसको ये सारे खयाल अपने मन से निकलना होगा और अपने सोच को पॉजिटिव रखना होगा l
चलिए अब हम आपको बताते हैं कुछ स्टेप्स जिसे अपनाकर आप भी अपने Business की शुरुआत कर सकते हैं l
सबसे पहले अपने मार्किट की रिसर्च करें
किसी भी बिज़नस को शुरू करने से पहले अपने मार्किट की रिसर्च करना जरूरी होता है रिसर्च करने से आपको ये पता चल जायेगा की आप जो बिज़नस करने जा रहे हैं उसकी मार्किट में वैल्यू क्या है ? जिस बिज़नस को आप करने की सोंच रहे हैं उसकी मार्किट में डिमांड कितनी है ? जिस प्रोडक्ट की manufacturing आप करेंगे वो मार्किट में किस रेट में बिक रहा है और अगर आप उस रेट में कस्टमर को Provide करेंगे तो आपको कितना मुनाफा होने वाला है ?
किस – किस क्वांटिटी में माल बिक रहा है कितनी price रखनी चाहिए ताकि आपका सारा खर्चा निकालकर आपको भी कुछ प्रॉफिट मिल सके l आपको ये भी देखना है की जो प्रोडक्ट मार्किट में सेल हो रहा है उसकी क्वालिटी किस टाइप की है ? ये सारे पॉइंट आपको How to Start Own Business in India में शुरू करने से पहले देखने हैं तभी आप अपने business की शुरुआत अच्छे तरीके से कर पाएंगे l
स्थान का चयन करें (How to Start Own Business in Hindi)
किसी भी business की शुरुआत (How to Start Own Business in Hindi) करने से पहले आपको जगह का चुनाव करना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होता है जैसे की आप जिस बिज़नस को करने जा रहे हैं वहां पर उचित तरीके से बिजली और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए l कच्चा माल लेन और तैयार मॉल ले जाने में कोई दिक्कत न हो आपको बिज़नस ऐसे स्थान पर शुरू करना है जहाँ पर उचित आवागमन की व्यवस्था हो l
बिज़नस प्लान बनायें

किसी भी बिज़नस को शुरू करने से पहले हर व्यक्ति के लिए ये जरूरी होता है की जिस बिज़नस को करने की सोंच रहे हैं उस बिज़नस को करने का सही प्लान बनायें ताकि बिज़नस को स्टार्ट करने के बाद आपको कोई दिक्कत न हो l अगर आपके सामने कोई दिक्कत आती है तो उससे किस प्रकार निपटना है इसका प्लान पहले से बना कर रखें l
दोस्तों ज्यादा लम्बा चौड़ा प्लान भी आपको उलझन में डाल सकता है इसलिए प्लान ऐसा होना चाहिए जिससे आपको कोई परेशानी भी न हो और आपका काम भी चलता रहे l अपने बिज़नस की शुरुआत करने के बाद सारे डाक्यूमेंट्स और लाइसेंस कम्पलीट कर लेने चाहिए ताकि बाद में कोई व्यवधान आपके बिज़नस में न आये l
बिज़नस के लिए पैसे की व्यवस्था
बिज़नस को सही तरीके से करने के लिए आपको पैसे की व्यवस्था करनी होती है आप बिज़नस को स्टार्ट करने के लिए पैसे लोन पर भी ले सकते हैं इसके लिए आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं जिसमे आपको कुछ जरूरी कागजात देने होते हैं इसके अलावा अगर आप कोई बिज़नस पहले से कर रहे हैं तो आपको बिज़नस लोन और आसानी से मिल सकता है l
बिज़नस की शुरुआत करने के लिए आप पैसे अपने दोस्तों से भी ले सकते हैं जिसमे आपको कुछ परसेंट मुनाफा उनको भी देना पड़ सकता है l Business शुरू करने के बाद आपको कुछ पैसे अपने पास बचाकर भी रखने पड़ेंगे ताकि कोई समस्या आने पर आप उन पैसों का सही तरीके से उपयोग कर सके l
How to Start Own Business in Hindi में मार्केटिंग कैसे करें?
बिज़नस में ग्रो करने का आधार होता है मार्केटिंग l मार्केटिंग आपकी तभी सफल होगी जब आप अपने बिज़नस का प्रचार – प्रसार अच्छी तरीके से करेंगे इसके लिए आप जगह-जगह पंपलेट छपवाकर लगवा सकते हैं अपने ब्रांड की क्वालिटी पर लोगों को भरोसा दिलवा सकते हैं जब आपके पास जयादा कस्टमर आयेंगे तो आपका माल भी ज्यादा बिकेगा l
मार्केटिंग आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन l ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आप फेसबुक ,instagram,whatsapp ,youtube आदि का सहारा ले सकते हैं और ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए आप टीवी ,रेडियो ,न्यूज़पेपर आदि का सहारा ले सकते हैं l
ग्राहकों का satisfaction
किसी Business में आप सफल तभी हो पायेगे जब आप के कस्टमर आपके बनाये हुए माल से संतुष्ट होंगे इसलिए आपको अपने बनाये हुए माल पर विशेष ध्यान देना है और आपकी क्वालिटी ऐसी होनी चाहिए जो ग्राहक को संतुष्ट कर सके क्यों की ग्राहक भगवान् होता है आप अधिक से अधिक ग्राहक बनाने के लिए अपने यहाँ काम कर रहे कर्मचारी को बताये की ग्राहक के प्रति उनका व्यवहार अच्छा होना चाहिए ताकि कोई भी ग्राहक एक बार आपसे माल ले तो बार -बार आपके पास माल लेने के लिए आये l
समय-समय पर अपने कर्मचारी को भी कुछ एक्स्ट्रा देकर उत्साहित करें ताकि उनका भी काम करने में मन लगा रहे l ग्राहकों को बीच -बीच में कोई उपहार या विशेष छूट देने की व्यवस्था भी करें ताकि ग्राहक आपकी ओर आकर्षित हों l
तो दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा की आपको बिज़नस को शुरू करने से पहले क्या-क्या करना है और किस तरह से Business की शुरुआत करनी है अगर आप इन सभी स्टेप्स को follow करेंगे तो निश्चित ही आप अपने बिज़नस में एक दिन सफल हो जायेंगे l
उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा ये How to Start Own Business in Hindi का पोस्ट पसंद आया होगा और इसे पढने के बाद हो सकता है आपको अपने बिज़नस को शुरू करने में किसी दिक्कत का सामना भी ना करना पड़े l
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें Comment में जरूर बताएं और आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना बिलकुल न भूलें और हमारे Blog पर इसी तरह के नए Business Ideas को पढ़ने के लिए हमारे Blog को Subscribe करें l धन्यवाद
- इसे भी पढ़ें
- फलों का जूस पैक करने का बिज़नस कैसे शुरू करें ?
- सीमेंट के ईंट बनाने का व्यवसाय कैसे स्टार्ट करें ?
- ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके
आपने बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी दी है.
Thanks….
Type here.. Thank you brother your advice