IFFCO Khad Agency Kaise Le | IFFCO BAZAR Franchise कैसे लें

iffco khad agency kaise le

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि IFFCO khad agency kaise le ? क्योंकि ये एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होगा। जब तक किसानो के पास जमीन है तब तक किसान खेती करेंगे और खेती करने के लिए जो विभिन्न प्रकार के खाद, उर्वरक, बीज, कीटनाशक, स्प्रेयर व अन्य कृषि उपकरण हैं की आवश्यकता होगी। अब आपके मन में ये सवाल होगा कि IFFCO ही क्यों ? तो मैं आपको बता दूँ कि इफ्फको एक ऐसी कंपनी है जिसके बीज, खाद, उर्वरक व कीटनाशक दवाएं 90% से अधिक किसान अपने खेतो के लिए प्रयोग में लाते हैं।

यदि हम IFFCO की बात करें तो अधिकतर किसानों को जब IFFCO खाद नहीं मिलता है तभी वो दूसरी कंपनियों का खाद इस्तेमाल करते हैं। इस तरह से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं की कितनी अधिक बिक्री IFFCO के products की होती है। IFFCO के products की मांग को देखते हुए आप अपने ही क्षेत्र में IFFCO की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपने क्षेत्र के किसानों को बीज, उर्वरक व कीटनाशक उपलब्ध कराकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इसी बीच यदि आप IFFCO BAZAR FRANCHISE IN HINDI के बारे में अच्छी तरह से जान लेते हैं तो आप भी इफ्फको बाज़ार की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं। इस पोस्ट में आपको IFFCO Khad Agency Kaise Le की पूरी जानकारी मिलेगी। जिससे आप IFFCO Dealership लेकर लाखों रूपये महीने की कमाई कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़िए – गैस एजेंसी खोलकर करें लाखों की कमाई जाने पूरी जानकारी

IFFCO BAZAR क्या है ? और IFFCO Khad Agency Kaise Le ?

IFFCO यानि इंडियन फार्मर फ़र्टिलाइज़र कोआपरेटिव लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा उर्वरक सहकारिता संस्था है जो किसानों को फ़र्टिलाइज़र उपलब्ध करवाने के साथ-साथ लोगों को रोजगार देने का भी काम कर रहा है। IFFCO कंपनी की स्थापना 3 नवम्बर 1967 को 57 सदस्सीय सहकारी समिति के साथ शुरू हुई थी जो आज 35000 सदस्य सहकारी समिति के साथ 50 मिलियन से भी ज्यादा भारतीय किसानों तक फ़र्टिलाइज़र पहुंचाती है। IFFCO Khad Agency Kaise Le के बारे में मैंने नीचे विस्तार से बताया है जिसे आप ध्यान से जरूर पढ़ें।

IFFCO Bazar Franchise लेने के महत्त्वपूर्ण फायदे

  • आपको भारत की सबसे बड़ी कंपनी के साथ जुड़ने का मौका मिलता है।
  • चूँकि IFFCO एक जानी मानी कंपनी है इसलिए इसके उत्पाद को बेंचने हेतु आपको अधिक मार्केटिंग करने की जरुरत नहीं होती है।
  • IFFCO कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर तथा इनके उत्पादों को बेंचकर आप नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं।
  • IFFCO के सभी उत्पाद बहुत ही प्रचलित हैं जो बहुत ही जल्दी बिक जाते हैं।
  • IFFCO आपके store को स्थापित करने में हर संभव मदद करती है।
  • IFFCO BAZAR लोगों को स्वरोजगार प्रदान करता है जिससे लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
  • IFFCO कंपनी के टोल फ्री नंबर पर किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है।
  • IFFCO e bazar की तरफ से सभी उत्पाद आपको समय पर उपलब्ध करवाये जाते हैं।

IFFCO Khad Center खोलने के लिए पात्रता मापदंड (Iffco Dealership Eligibility)

  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम योग्यता B.sc (Ag.) या B.sc (Chemistry) होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास कम से कम 1500 स्कवायर फीट से 2000 स्कवायर फीट का जगह होना चाहिए जिसमे आवेदक अपना एक store खोल सके तथा एक गोदाम होना चाहिए जिसमे IFFCO के उत्पाद रखे जा सकें।
  • 2 से 3 स्टाफ की आवश्यकता होगी।
  • आवेदक Indivisual Person, Entreprenuer, Private Dealer या Institution हो सकता है।
  • जिस जगह पर आप अपना ऑफिस और गोडाउन बनाना चाहते हैं उसका पूरा कागजात होना चाहिए।
  • फ्रैंचाइज़ी का रिटेल आउटलेट खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, pos मशीन होना चाहिए।

IFFCO बाज़ार फ्रैंचाइज़ी लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • फ़र्टिलाइजर्स, पेस्टीसाइड्स & सीड्स का लाइसेंस
  • 1 लाख का DD/RTGS
  • ID Proof जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ जैसे – राशन कार्ड, बिजली बिल
  • बैंक अकाउंट with passbook
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल id
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य document जैसे- TIN No., GST नंबर
  • कम्पलीट प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट with title & Address Lease Agreement
  • क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट

IFFCO Franchise Store पर बेचे जाने वाले उत्पाद

  • यूरिया
  • NPK
  • DAP
  • water soluble फ़र्टिलाइज़र
  • BIO फ़र्टिलाइज़र
  • सीड्स
  • AGRI इम्प्लीमेंट्स
  • इंसेक्टिसाइड
  • Herbicide
  • Fungicide
  • Gardening
  • Nano Urea (Liquid)
  • Bio Protection
  • Growth Promoters
  • Speciality Fertilizers
  • Combo Packs
  • Cattle feed

IFFCO फ्रैंचाइज़ी में होने वाला निवेश

Iffco फ्रैंचाइज़ी में होने वाला निवेश जमीन पर निर्भर करता है यदि आपकी खुद की जमीन है तो investment कम करना पड़ेगा और यदि जमीन खुद की नहीं है तो आप जमीन खरीद सकते हैं या किराये पर ले सकते हैं जिसमे थोडा ज्यादा investment करना पड़ेगा। सबसे पहले आपको इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कंपनी को 1 लाख रूपये का DD/RTGS करना पड़ेगा जो नॉन refundable होता है 2 से 3 लाख रूपये store के सेटअप तथा इक्विपमेंटस पर खर्च होंगे।

इसके अलावा IFFCO के उत्पाद को गोडाउन में रखने के लिए शुरुआत में 5 से 7 लाख रूपये खर्च करने पड़ेंगे यदि हम कुल निवेश की बात करें तो लगभग 10 से 12 लाख रूपये की आवश्यकता होगी।

Read it Also- पेट्रोल पंप खोलें लाखों रूपये रोज कमायें

IFFCO Franchise में होने वाला प्रॉफिट

दोस्तों ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमे किसानों को एक बार पता हो जाय कि IFFCO Khad Center कहाँ पर खुला हुआ है उसके बाद ग्राहक खुद आने लगते हैं IFFCO के उत्पाद किसानों के बीच इतने प्रचलित हैं कि आपको मार्केटिंग भी करने की आवश्यकता नहीं होगी। दूसरी बात IFFCO के जितने भी उत्पाद हैं वो साल भर बिकते रहते हैं जहाँ पर आलू व गन्ने की खेती होती है वहां पर IFFCO के उर्वरक साल भर बिकते रहते हैं इसके अलावा IFFCO के बीज, कीटनाशक, पशु आहार, जैव उर्वरक, खरपतवारनाशक व सागरिका भी खूब बिकते हैं जिसपर IFFCO अच्छा commission देता है।

यदि हम इस बिजनेस में monthly प्रॉफिट की बात करें तो आप हर महीने कम से कम 40 से 50 हजार की कमाई कर सकते हैं धीरे-धीरे जब आप उस एरिया में किसानों को अपनी सेवाएँ रेगुलर देते रहेंगे तो ये कमाई और भी बढ़ जाएगी। कंपनी के कुछ सेल्लिंग target भी होते हैं यदि आप उनके target को achieve कर लेते हैं तो कंपनी आपको उसमे से होने वाले प्रॉफिट का कुछ commission अलग से देती है।

इसे भी पढ़ें – आधार सेंटर कैसे खोलें ?

IFFCO Franchise के लिए आवेदन कैसे करें ? (Iffco Bazar Online Registration)

हालाँकि IFFCO BAZAR की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करने का कोई भी फॉर्म नहीं दिया गया है। यदि बाद में ऐसा कोई update वेबसाइट पर देखने को मिलता है तो मैं आपको apply करने के बारे में जरूर बताऊंगा, लेकिन यदि आप फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको इनकी Official website पर जाकर नीचे स्क्रोल करना है और contact us के option पर क्लिक करना है। यहाँ पर आप अपना query सबमिट कर सकते हैं जैसे अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और massage में वो सबकुछ जो आप फ्रैंचाइज़ी से सम्बंधित जानकारी जानना चाहते हैं साथ ही massage में ये भी लिखें की आप किस जगह फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं।

इसके अलावा कंपनी का टोल फ्री नंबर भी दिया गया है जिसपर आप फ़ोन करके फ्रैंचाइज़ी से रिलेटेड जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Toll Free Number- (Mon to Sat.- 9AM to 6PM) 1800 103 1967
E-mail- feed[email protected]

बिजनेस के लिए लोन

यदि आपको IFFCO की फ्रैंचाइज़ी लेनी है और आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप इस बिजनेस के लिए लोन के लिए भी apply कर सकते हैं। आप भारत सरकार के तहत चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन भी ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत काफी कम ब्याज दर पर बिजनेस के लिए लोन दिया जाता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने IFFCO BAZAR FRANCHISE के बारे में विस्तार से बताया है जिसे पढ़कर आप इस बिजनेस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन बिजनेस को शुरू करने से पहले पूरा बिजनेस प्लान बना लेना बहुत ही लाभदायक होता है। इसलिए आप जब भी इस बिजनेस की शुरुआत करें तो अच्छे से जाँच-पड़ताल कर ही बिजनेस शुरू करें यदि आपको Iffco khad agency kaise le के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप अपना प्रश्न कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद।

इसे भी पढ़िए – मिठाई की दुकान कैसे खोले ?

About Amit Kumar


1 thought on “IFFCO Khad Agency Kaise Le | IFFCO BAZAR Franchise कैसे लें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *