Instagram Se Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | हिंदी में जानिए

Instagram se online paise kaise kamaye

भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं | वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत हैं पर अगर आप चाहते हो अपने Passion और Hobby के साथ पैसे कमाना तो इंस्टाग्राम आपके लिए बेस्ट रहेगा इसमें आपके Passion और Hobby भी पूरे हो जायेंगे और आप ऑनलाइन पैसे भी कमा पाएंगे | Instagram सोशल मीडिया का सबसे fastest growing network है |

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से पहले आपको इंस्टाग्राम पर फेमस होना पड़ेगा आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऑडियंस बिल्ड करनी पड़ेगी कहने का मतलब है की जितने ज्यादा फोलोवेर्स आपके अकाउंट पर होंगे उतनी ज्यादा कमाई आप कर सकते हैं |

तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं की आप घर बैठे ऑनलाइन इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमायें ? तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़िए ये आर्टिकल आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर folowers को भी बढ़ने में मदद करेगा और साथ ही पैसे कमाने में भी सहायता करेगा |

Instagram Account पर Followers कैसे बढ़ाएं ?

सबसे पहले आपको अपना एक फ्रेश इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाते समय आपको ये ध्यान में रखना है की आपका पैशन क्या है या आपका हॉबी क्या है जैसे आप cooking tips ,photographer , traveling tips , business ideas, टेक tips , योग इंस्ट्रक्शन ,पेंटर आदि में से कोई हो तो आप चुन सकते हैं |

जब आप अकाउंट बनायें तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें –

  • अकाउंट बनाने से पहले आप अपने अकाउंट का अच्छा सा नाम चुने |
  • Bio में सही-सही इनफार्मेशन फिल करें जिससे आपके ऑडियंस को ये पता चल सके की आपका purpose क्या है ?
  • अकाउंट के नाम के अनुसार एक लोगो क्रिएट करें |
  • कुछ Special Keyword को #Hastag के साथ use करें जैसे #Youtuber , #Photographer ,#Blogger आदि |
  • अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसके URL के साथ अपनी ईमेल भी fill करें |

चलिए दोस्तों अब इतना सब कुछ तो आपने कर लिया अब बारी आती है followers को बढाने की –

  • इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे important होता है follower. इंस्टाग्राम अकाउंट पर followers को बढाने के लिए continue image पोस्ट करते रहना चाहिए और आप ऐसी image पोस्ट करें जिसमे Engagement ज्यादा हो इसका मतलब ये की जो भी image आप पोस्ट करें उस पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट आये और लाइक आये इससे आपके अकाउंट का recommendation बढेगा जिससे आपकी reach ज्यादा लोगों तक होगी इस तरह से आपके followers के बढ़ने की सम्भावना ज्यादा रहती है |
  • आप कम से कम 2 story per day पोस्ट करें और per day 1 विडियो भी पोस्ट किया करें |
  • photos पोस्ट करने के साथ – साथ 2 से 3 दिन में एक बार LIVE जरूर जाएँ |
  • इंस्टाग्राम पर आये हुए सभी comments का reply जरूर करें |
  • जिनके already ज्यादा followers हैं आप उनके अकाउंट को follow करें और आप उनसे बोलें की मैं आपके साथ एक tagged post क्रिएट करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालना चाहता हूँ अगर वो बंदा तैयार हो जाता है तो आप दोनों लोग उस पोस्ट को डाल सकते हो इससे दुसरे बन्दे की ऑडियंस आपको भी जानेगी इससे आपके followers increase होंगे |

friends अगर आप मेरे द्वारा बताये हुए tips and tricks को follow करते हो तो आप लगभग 4 से 5 महीने में 15 से 20 हजार followers achieve कर सकते हो और अगर आपके अकाउंट पर already इतने followers हो गए तो फिर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते हो |

Instagram se online ghar baithe paise kaise kamaye

How Way to Earn Money From instagram

#1 Affiliate Marketing

दोस्तों इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आपके पास पहले से एफिलिएट अकाउंट बना हुआ है या अगर नहीं बना है तो सबसे पहले आप अमेज़न की साईट पर जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं | affiliate marketing के द्वारा e-commerce की बड़ी-बड़ी वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Ebay, Myntra, Snapdeal पर बिक रहे प्रोडक्ट को promote कर सकते हैं अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का कोई भी follower उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले आपको हर प्रोडक्ट का अलग-अलग fixed commission मिलता है |

आप बड़े आसानी से affiliate program ज्वाइन कर सकते हैं इसके बाद सिर्फ आपको amazon या flipkart से जिस प्रोडक्ट को promote करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना है आपको ये ध्यान में रखना है कि जिस प्रोडक्ट को आप सेलेक्ट कर रहे हैं वो यूजर को पसंद आना चाहिए | प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद अपने affiliate account से link generate करना है उसके बाद उस link को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर देना होता है इसके बाद जब कोई भी follower उस link से कोई भी सामान खरीदेगा तो उसके बदले आपको commission मिल जायेगा | ये commission जब 1000 रूपये हो जाता है तब आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है |

#2 Promote Other Instagram Account

दोस्तों जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर followers की संख्या अच्छी खासी हो जाती है तो आप किसी भी दुसरे व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी promote कर सकते हैं | बहुत से ऐसे इंस्टाग्राम यूजर होते हैं जिनके इंस्टाग्राम follower कम होते हैं ऐसे में वो लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को promote करवाना चाहते हैं इंस्टाग्राम पर हर कोई फेमस होना चाहता है जिससे वो आपको 10$ से लेकर 20$ तक दे सकते हैं |

make money on instagram for beginners

#3 Sell Your Own Product

अगर आप कोई बिज़नस करते हैं और आपके पास काफी followers हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं | प्रोडक्ट को सेल करने के लिए प्रोडक्ट की image को instagram अकाउंट पर पोस्ट करना होता है साथ ही आप प्रोडक्ट की विडियो बनाकर भी पोस्ट कर सकते हैं इससे आपका ब्रांड भी promote हो जायेगा और आप पैसे भी ज्यादा कमा पाएंगे | उस प्रोडक्ट की पूरी डिटेल्स कैप्शन में लिखनी होती है जिससे यूजर को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके | इसके लिए आपको ध्यान में रखना है की जब आप अपनी Bio को fill करें तो उसमे अपनी ईमेल आई डी जरूर दें जिससे यूजर आपसे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए संपर्क कर सके |

#4 Sell Instagram Account

इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल करके आप लाखों , करोडो रूपये कमा सकते हैं ये निर्भर करता है कि आपके कितने इंस्टाग्राम followers हैं अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा follower हैं तो आप अपने अकाउंट को बेंच सकते हैं इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे follower होते हैं जो इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीदना चाहते हैं लेकिन वो उसी अकाउंट को खरीदना पसंद करते हैं जिसपर follower की संख्या ज्यादा हो ऐसे में आप उनको कांटेक्ट कर सकते हैं और अपना अकाउंट बेंचकर पैसे कमा सकते हैं |

#5 Get Sponsorship

अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेमस है मतलब अगर आपके अकाउंट पर 2 – 4 लाख followers हैं या इससे ज्यादा followers हैं तो आप sponsorship के द्वारा बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आपको लगातार sponsorship मिलता रहता है | जो कंपनियां अपने Brand का promotion करवाना चाहती हैं वो ऐसे ही इंस्टाग्राम अकाउंट वालों को ढूंढती हैं | आप उन कंपनियों का advertisement करके पैसे कमा सकते हैं | जो कंपनियां अपने ब्रांड का advertisement करवाना चाहती हैं वो फेमस youtube चैनल , फेसबुक , इंस्टाग्राम , वेबसाइट आदि का इस्तेमाल करती हैं | इंस्टाग्राम इन्फ़्लुएन्सेर को sponsors को ढूँढने के लिए Ifluenez सबसे अच्छा प्लेटफार्म है simply आप यहाँ अकाउंट क्रिएट करके आप Sponsors से जुड़ सकते हैं |

समय हो तो इसे भी पढ़ें –
ऑनलाइन फोटो बेंचकर पैसे कैसे कमायें ? पूरी जानकारी
पनीर बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें ?
अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू कर कमायें लाखों
महिलाओं के लिए 25 बेस्ट बिज़नस जरूर पढ़ें

आपको Instagram Se Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye. हमारा यह पोस्ट कैसा लगा. हमें Comment में जरूर बताएं और आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना बिलकुल न भूलें | धन्यवाद

About Amit Kumar


3 thoughts on “Instagram Se Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | हिंदी में जानिए”

  1. sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *