Old Car Buy And Sale Business | Best opportunity in low investment 2022

Old Car Buy And Sale Business

Old Car Buy And Sale Business आपके लिए काफी बढ़िया बिज़नस हो सकता है दोस्तों एक समय हुआ करता था जब कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल से चलता था तो हम कहते थे की फला व्यक्ति मोटर साइकिल से चलता है। उस समय उसका बड़ा नाम होता था। समाज में उसकी ज्यादा इज्जत होती थी। लेकिन आज का युग ऐसा है कि हर व्यक्ति चाहता है की उसके पास  एक फोर व्हीलर गाड़ी की चाभी हो परन्तु सभी के पास  नयी कार खरीदने  की सामर्थ्य नहीं होती है। 

अतः वें चाहते हैं किसी तरह से कम पैसे में कोई फोर व्हीलर गाड़ी मिल जाती चाहे वह पुरानी ही क्यों न हो ऐसे में वह ऐसे व्यक्ति से संपर्क करना चाहता है जिसके पास पहले  से एक कार है,  जिसे वह बेंचना चाहता है लेकिन हो सकता है यह गाड़ी आपको पसंद न आये तो फिर आप एक ऐसे एजेंट से संपर्क करना चाहेंगे जो Old Car Buy And Sale Business करता हो, क्योंकि उसके पास कई गाड़ियाँ होंगी या उसके संपर्क में होंगी जिससे हम अपनी मनपसंद गाड़ी उचित कीमत पर खरीद सकें। 

आजकल बेरोजगारी बहुत बढ़ गयी है। सरकारी नौकरी मिल नहीं रही है लोग परेशान हैं। लोगों के पास पूँजी का अभाव है इसलिए आप नौकरी का चक्कर छोड़कर खुद के बिज़नस में लग जाइए। कहा भी गया है नौकर बनने से अच्छा है एक छोटा मालिक बन जाओ।

दोस्तों आज मैं इसी के सम्बन्ध में एक बिज़नस के बारें में आप लोगों को सम्पूर्ण जानकारी दूंगा की कैसे आप एक ओल्ड कार सेलर बनकर दूसरों को लाभ पहुचाने के साथ स्वयं भी पैसे कमा  सकते हो तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़िएगा।

इसे भी पढ़ें- How to Start Own Business in Hindi

पुरानी कार की ही जरूरत क्यों 

Old Car Buy And Sale Business एक ऐसा बिज़नस है जिसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ने वाली है क्योंकि जैसे जैसे लोगों की आय बढ़ रही है लोगों का रहन सहन का स्तर बढ़ रहा है लोगों की लाइफ स्टाइल बदल गयी है। लोग नए नए डिजाईन से घर बनवा रहे हैं गाड़ियाँ  खरीद रहे हैं यदि जिनके पास कम पूँजी है और फोर व्हीलर खरीदने की चाहत रखते हैं और कार में बैठकर चलना चाहते हैं तो वें कुछ दिन इस्तेमाल की हुयी पुरानी कार खरीदकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं क्योंकि पुरानी गाड़ियाँ आधे से भी कम कीमत पर मिल जाती हैं। ज्यादातर मध्यम वर्गीय परिवारों में यूज्ड कार खरीदने का चलन बढ़ता जा रहा है। आप लोगों की क्रय क्षमता के बढ़ते ग्राफ के बारे में यह रिपोर्ट पढ़ सकते हैं। 

आजकल Used car or Second hand Cars काफी खरीदी  जा रही है जो  लोग अपने  लाइफ में  पहली  बार कार खरीदना चाह रहे हैं वें सेकंड हैण्ड कार खरीदने को ज्यादा वरीयता दे रहे हैं। इसके निम्न लिखित कारण हैं-

1. लो कास्ट में आप अपने सपनों की कार चला सकते हैं।

2. एक मध्यवर्गीय परिवार के लिए सेकंड हैण्ड कार सबसे बेस्ट आप्शन है।

3. जिन्होंने नया नया जॉब शुरू किया है वो ट्रांसपोर्ट के लिए यूज्ड कार ही खरीदना पसंद करते हैं। 

ऐसे ही बहुत से कारण हैं जिनसे यूज्ड कार की खरीददारी बढ़ी है और ज्यादा से ज्यादा लोग पुरानीं कारें खरीद रहे हैं। इस तरह से उनका कम बजट में काम भी चल  जाता है और  फोरव्हीलर कार  का सपना भी पूरा हो जाता है।   

कैसे शुरू करें 

Old Car Buy And Sale Business को शुरू करने वाले व्यक्ति के पास ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानकारी होनी चाहिए। जैसे की कार के सामान्य पार्ट्स के बारे में तथा हर तरह के कार को चलाना आता हो अन्यथा आपको एक ड्राईवर रखना पड़ेगा जिससे लागत बढ़ जायेगी। यह बिज़नेस आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं पहला बिना पूँजी लगाए क्रेता एवं विक्रेता के बीच  बिचौलिया बनकर अच्छा कमीशन ले सकते हैं,  तथा दूसरा तरीका  है आप स्वयं पुरानी कार खरीदकर दूसरे ग्राहकों को बेंचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। यदि आपके पास प्रयाप्त पूँजी है तो दूसरा तरीका ज्यादा बेहतर होगा इससे आपका व्यवसाय  स्थायी तौर पर मजबूत होगा। 

ऑफिस बनाएं 

Old Car Buy And Sale Business
Old Car Buy And Sale Business

Old Car Buy And Sale Business को  स्थायित्व प्रदान करने के लिए आपको एक निश्चित जगह पर एक ऑफिस खोलनी होगी। ऑफिस के आस पास प्रयाप्त जगह होना अति आवश्यक है, ताकि गाड़ियाँ खड़ी की जा सकें तथा जहाँ पर लोग आपसे मिलने के लिए आ सकें। ऑफिस की जगह का चयन ऐसे जगह पर होना चाहिए जहाँ पर लोगों का आना-जाना लगा  रहता हो  विशेषकर उच्च एवं मध्यम वर्गीय लोगों का। 

जो लोग कार खरीदने के इच्छुक रहते हैं वो लोग आपसे जरूर संपर्क करेंगे। इसके लिए आपको अपने ऑफिस पर अपना एक बड़ा सा होर्डिंग लगवाना चाहिए जिस पर आने जाने वालों की नजर पड़ती रहे तथा एक स्थायी संपर्क नंबर मोटे अक्षरों में लिखवा देना चाहिए ताकि इच्छुक लोग आपसे संपर्क कर सकें। 

प्रचार-प्रसार 

किसी भी बिज़नस में लाभ तभी होगा जब वह बिज़नस तेजी से चलेगा। इसके लिए आपको अपने बिज़नस का प्रचार प्रसार भी करवाना पड़ेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल सके। इसके लिए आपको जगह जगह पर पोस्टर बैनर आदि लगवाने होंगे। सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करना होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिज़नस के बारे में जान सकें और आवश्यकता पड़ने पर आपसे संपर्क कर सकें।  

ग्राहक ढूंढें 

जब आप Old Car Buy And Sale Business का अच्छे से प्रचार प्रसार कर लेंगे तो आपके ग्राहक आपको ढूंढ़ते-ढूंढ़ते खुद आयेंगे।  इसके सिवाय आपको उन लोगों से संपर्क करते रहना  होगा जो यूज्ड कार खरीदना चाहते है या भविष्य में खरीदने की योजना  बना रहा हैं और आप त्योहारों के विशेष अवसर पर  स्पेशल सेल ऑफर भी  दे सकतें हैं  ‘भारी छूट’ बम्पर छूट’  आकर्षक सेल’ आदि लुभावने विज्ञापन लगवा सकते हैं जिससे ग्राहकों में अचानक से बढ़ोत्तरी हो जाती है।  

यदि आपके पास प्रयाप्त पूँजी है और लोगों से पैसे वसूल लेने की क्षमता रखते हैं  तो आप कारों को कुछ महंगे रेट पर किश्तों में भी दे सकते हैं जिससे आपके ग्राहकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि बहुत से लोगों  के पास इकठ्ठा पैसा जमा  नहीं होता है या इकठ्ठा पैसा  देने में  दिक्कत महसूस होती हैं,  वें लोग कोई भी चीज किश्तों में खरीदना पसंद करते हैं जिससे उनके जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता है। 

पुरानी कार विक्रेताओं से संपर्क बनाएं 

आपने देखा होगा की बड़े-बड़े शहरों जैसे- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आदि में प्रदूषण बोर्ड के लागू नियमो के तहत ज्यादा पुरानी कारें नहीं चलने पाती हैं। एक तय मानक के बाद उन गाड़ियों का सड़क पर परिचालन बंद कर देना पड़ता है। अतः कार मालिक इन गाड़ियों को औने – पौने दामो पर बेंच देते हैं। इन गाड़ियों में कोई मशीनरी खराबी नहीं होती हैं अतः इन्हें हम अन्य जगहों पर आसानी से चला सकते हैं।

इस बिज़नस को शुरू करने हेतु आपको सबसे पहले उन लोगों से मिलना होगा और उनकी लिस्ट  बनानी होगी जो अपनी पुरानी कार बेंचना चाहते हैं।  उनसे गाड़ी की कंडीशन और रेट के बारे में  पूरी जानकारी लेनी होगी आपको कार एजेंसी वालों से भी संपर्क बनाए रखना होगा क्योंकि कभी-कभी एजेंसी पर भी यूज्ड कारें आ जाती हैं,  जिनका क़िस्त किसी कारणवश  कोई ग्राहक  नहीं  चुका पाता है, ऐसी कारें एक निश्चित समय अवधि के बाद नीलाम हो जाती है जिसे कोई भी व्यक्ति ज्यादा बोली लगाकर खरीद सकता है।  

व्यवसाय शुरू करने हेतु आवश्यक पूँजी

Old Car Buy And Sale Business को आप बिना पूँजी लगाए भी शुरू कर सकते हो, आप कहोगे वो कैसे लेकिन मैं शत प्रतिशत सही कह रहा हूँ आप क्रेता और विक्रेता के मध्य विचौलिया की भूमिका निभाकर दोनों से कमीशन ले सकते हो इस प्रकार विना पूँजी लगाए अपने दिमाग से पैसे कमा सकते हो।तथा दुसरे तरीके में आप कम से कम 10 से 15 लाख रुपये लगाकर जितनी  कारें  मिल सकती हैं उतनी खरीद लीजिये और ग्राहक ढूंढकर उन्हें बेंचने का बिज़नस शुरू  कर  सकते हो इसमें पूँजी ज्यादा लगेगी परन्तु मुनाफा भी ज्यादा रहेगा। 

Old Car Buy And Sale Business

एक फुल टाइम या पार्ट टाइम मैकेनिकल रखना

इस बिज़नस को शुरू करने हेतु आपको एक ऑटोमोबाइल मैकेनिकल इंजीनियर भी रखना होगा।  यदि आपके पास काम ज्यादा है तो आप इसे फुलटाइम के लिए भी रख सकते हैं या काम कम होने की दशा में पार्ट टाइम के लिए भी रख सकते हैं। इसका काम उन  पुरानी गाड़ियों  की कंडीशन  की  जांच पड़ताल करना है जिन्हें आप रीसेल के लिए खरीदते हैं। 

आवश्यक लाइसेंस 

Old Car Buy And Sale Business शुरू करने हेतु आपको अपने कंपनी,फर्म या शॉप का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा तथा जीएसटी नंबर  लेना  होगा इसके सिवा आपको एक  लीगल  अडवाइजर(लायर) भी रखना होगा जो व्हीकल्स एंड ट्रांसपोर्ट रूल्स की  अच्छी जानकारी  रखता  हो, जो आपके एवं गाड़ी खरीदने वाले के बीच की डीलिंग का वैधानिक पक्षकार होगा ताकि कभी भविष्य में जरूरत पड़ने पर आपका पक्ष मजबूती से रख सके ताकि कोई वाद विवाद वाली स्थिति न आये।  

प्रॉफिट 

Old Cars for sale व्यवसाय में प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा है यदि आप प्रत्येक महीने में 4 से 5 गाड़ियाँ भी बेंच ले जाते हो तो आराम से 50000 से 60000 रुपया  कमा लेंगे। इसके सिवाय अगर आपने एक दो गाड़ियों में मध्यस्थता करके  खरीद फरोख्त करा दिया तो इससे मिलने वाला कमीशन आपकी एक्स्ट्रा इनकम हो जायेगी।

इस प्रकार आप इस बिज़नस में लगभग 8 से 10 लाख रुपये लगाकर लगभग 80000 से 100000 रुपये महीने आसानी से कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष

दोस्तों Old car buy and sale business शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले लें तभी इस व्यवसाय को शुरू करें क्योंकि जिस बिज़नेस में जितना ज्यादा फायदा होता है उस बिज़नेस में उतना ही risk होता है। आशा करता हूँ आप को इस Article के माध्यम से Old car buy and sale business की पूरी जानकारी मिल गयी होगी जिसे आप पढ़कर अपना बिज़नस आसानी से स्टार्ट कर सकते हो और किसी के नौकर बनने के बजाय एक छोटे मोटे मालिक बन सकते हैं और लाखों  रुपये महीने कमा कर अपना जीवन सफल बना सकते हो। 

About Ved Prakash Yadav


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *