[Top 12] Online Business Ideas in Hindi | 12 बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आईडिया

Online business ideas in hindi

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है और सोचते हैं Online Business Ideas in Hindi के बारे में, तो ये लेख आपके लिए बहुत ही स्पेशल होने वाला है। वर्तमान समय में ज्यादा से ज्यादा लोग online business करना चाह रहे हैं, इसका मुख्य कारण ये है कि ऑनलाइन बिजनेस lockdown में भी चलता रहता है साथ ही इसमें investment भी कम लगता है और पैसे भी खूब मिलते हैं।

अगर आज के समय में हम बात करें google और YouTube की तो लोग सबसे ज्यादा दोनों प्लेटफार्म पर यही सर्च करते हैं how to earn money online, how to make money online, online paise kamane ke tarike, online paise kaise kamaye, mobile se paise kaise kamaye आदि।

आज हम किसी भी sector की बात करें तो हर sector ऑनलाइन ही होता जा रहा है, जिससे लोग online business की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस लेख में हम आपको कुछ Online Business Ideas in Hindi के बारे में बताएँगे, जिसे पढ़कर आप भी कोई न कोई online business शुरू कर सकते हो। तो आइये जानते हैं कुछ New Online Business Ideas in Hindi के बारे मे।

Read it Also – Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

Online Business Ideas in Hindi

1) Technical Support Service

आज के दौर में इन्टरनेट का दायरा बढ़ता जा रहा है और इन्टरनेट का इस्तेमाल करना हमारा Daily Routine बन चुका है, ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल सारा काम ऑनलाइन ही हो रहा है सभी काम कंप्यूटर और मोबाइल के द्वारा ही किया जाता है। कंप्यूटर और मोबाइल, टेक्नोलॉजी पर based होती है जिसमे आये दिन टेक्निकल issue आते रहते हैं।

इन टेक्निकल issue को टेक्निकल errors या टेक्निकल प्रॉब्लम कहा जाता है, जिसे ठीक करने के लिए हर कंपनी के पास एक टेक्निकल टीम होती है जिसे Technical Support Team कहा जाता है।

अगर आपके पास इन टेक्निकल समस्याओं को solve करने का हुनर है तो आप कंपनी से जुड़कर लोगों को ऑनलाइन सर्विस दे सकते हैं। ये सर्विस आप घर बैठे भी Zoom या Google Meet से ऑनलाइन विडियो calling के दौरान देकर उनकी समस्या का समाधान कर सकते हैं, जिसके बदले आप उनसे अच्छा खासा चार्ज ले सकते हैं।

2) SEO Consultant (Online business ideas in hindi)

Online business ideas in hindi
Earn Money from SEO Consultant

SEO Consultant भी online business ideas in hindi की category में आता है। आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लॉग्गिंग और youtube चैनल बनाकर कमाई करना चाहते हैं, लेकिन उनको ज्यादा कुछ इसके बारे में नहीं पता होता और YouTube पर विडियो देखकर ये काम स्टार्ट कर देते हैं। जो लोग नए होते है उनको एक अच्छे SEO कंसलटेंट की जरुरत होती है, जिससे उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सके या YouTube विडियो पर views बढ़ सके।

यदि आप एक अच्छे seo consultant हैं तो आप ऐसे लोगों को अपनी सर्विस देकर ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं, इसे आप पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं। ये एक Online business ideas without investment वाला बिजनेस है।

3) Online Teaching

अगर हम Online business ideas in india की बात करें तो online teaching का बिजनेस खूब चल रहा है। आज का युग digital हो चूका है सभी चीजें ऑनलाइन हो गयी हैं। पहले लोग अपना सन्देश भेजने के लिए कागज में लिखकर भेजते थे, लेकिन आज के समय में लोग WhatsApp और ईमेल से अपना massage विदेशों में कुछ सेकण्ड्स में पंहुचा देते हैं।

इसी तरह आज के टाइम में ज्यादातर स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढना पसंद करते हैं क्योंकि coaching संस्थान में जाने और आने के लिए टाइम लगता था अब स्टूडेंट्स अपने घर पर ही ऑनलाइन अपने मोबाइल, कंप्यूटर, tablet से पढाई करते हैं।

अगर आप भी किसी subject में पारंगत हैं तो लोगों को ऑनलाइन टीचिंग की सर्विस देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप zoom या google meet की सहायता से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ये ऑनलाइन बिजनेस for ladies के लिए भी है

Read it Also – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

4) Blog/Website के लिए आर्टिकल लिखना

अगर आप सोच रहे हैं कि How to start online business from home तो blog/website से घर बैठे पैसे कमाया जा सकता है। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं, तो आप दूसरों के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं। बहुत से ऐसे bloggers हैं जो अपनी वेबसाइट के लिए Quality content writer को ढूंढते हैं। अगर आपके अन्दर writing skill है तो ऐसे bloggers के लिए आप आर्टिकल लिखकर दे सकते हो जिसे वो अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकें। इसके लिए आप उनके ब्लॉग पर दिए गए ईमेल पर अपने बारे में बता सकते हैं यदि उनके तरफ से आपको मौका दिया गया तो आप भी ऑनलाइन पैसे कमा पाओगे।

5) Online Store

अगर आप कोई बिज़नस कर रहे हैं और अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन ही सेल करते हैं तो आप उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी सेल करके ऑनलाइन earning कर सकते हैं। आप अपने दुकान को digital दूकान का नाम दे सकते हैं या अगर आप कोई बिज़नस करना चाहते हैं तो सबसे पहले ये देखें सबसे ज्यादा किस प्रकार के प्रोडक्ट की डिमांड है उस प्रोडक्ट को online store खोलकर सेल कर सकते हैं। ये Online Business Ideas 2021 में खूब धमाल मचा रहा है।

इसके लिए आपको या तो अपनी वेबसाइट बनवानी पड़ेगी या आप amazon और flipkart जैसी बड़ी कंपनी पर as a seller रजिस्टर्ड कर सकते हैं और अपने products को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। अगर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनवाना चाहते हैं तो आप website डिज़ाइनर को फ्रीलांसर के रूप में hire कर सकते हैं। अपनी मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए आप फेसबुक, Instagram, YouTube, WhatsApp का प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए – अपने सामान को ऑनलाइन कैसे बेचें ?

6) Video Editing Service

Online business ideas in hindi
Make Money from Video Editing

दोस्तों अगर आपको विडियो की एडिटिंग करनी आती है तो भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। आजकल YouTube पर बहुत सारी केटेगरी की विडियो अपलोड की जाती है। यदि आप विडियो की एडिटिंग करना जानते हैं तो विडियो को Creative and Attractive बना सकते है, जिससे विडियो देखने में काफी सुन्दर हो जाता है। कई कंपनियां अपने कंपनी की विडियो की एडिटिंग करवाना चाहती हैं जिससे अच्छे editor को hire करती हैं।

इस बिज़नस को आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा पैसा मिल सकता है। Video Editing Service भी Online Business Ideas in Hindi के अंतर्गत आता है।

7) Graphic Design

जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते होंगे तो आपको उस वेबसाइट का वेब पेज और logo दिखता होगा जो की दिखने में बहुत ही सुन्दर और आकर्षक होता है। क्या कभी आपने सोचा है कि इसे कौन डिजाईन करता है? इसे डिजाईन करने वाले को graphic designer कहा जाता है। अगर आपके अन्दर भी ये स्किल है तो आप भी logo और webpage को डिजाईन करके दे सकते हैं।

graphic design के अंतर्गत आप webpage, web template, logo, प्रिंटिंग सामग्री की डिजाईन इत्यादि तैयार कर सकते हैं। आप इसके लिए फ्रीलासिंग वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं। जिन लोगों को आपकी जरुरत होगी वो लोग आपको आर्डर देंगे और आप उनका काम करके देंगे जिसके बदले आपको ऑनलाइन Earning होगी। Graphic Design भी Online Business Ideas in Hindi का ही पार्ट है।

8) Social Media Consultant

दोस्तों आज हर कोई Facebook, Instagram, Twitter चला रहा है। जो लोग ये सोशल मीडिया चलाते हैं उनमे से कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास बड़ी-बड़ी कंपनियां होती हैं। ये लोग इन सोशल मीडिया पर अपना page बनाये रहते हैं ताकि उनकी कंपनियों के अन्दर जो प्रोडक्ट बन रहा है उसको सोशल मीडिया के थ्रो promote कर सकें, लेकिन ये लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा समय न दे पाने के कारण अपने followers को बढ़ा नहीं पाते।

ऐसे में कंपनी के मालिक सोशल मीडिया के platform पर एक्टिव रहने के लिए Social Media Consultant को salary के base पर रख लेते हैं। यदि आप भी Social Media Consultant के अच्छे जानकार हैं तो आप कंपनियों में जाकर अपने इस हुनर के बारे में बता सकते हैं। यदि कंपनी को आपकी जानकारी अच्छी लगी तो वो आपको रख सकते हैं और ये काम आप अपने घर पर रहकर भी कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

9) Blog/Website बनाकर

यदि आपके अन्दर किसी चीज का talent है तो आप फ्री में ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक डोमेन name खरीदना होगा और blogger.com पर जाकर एक ब्लॉग क्रिएट करना होगा। इसके बाद आप उस ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको Google AdSense का approval लेना होगा। जब आपके ब्लॉग पर 15 से 20 आर्टिकल हो जाते हैं तब आप Google AdSense के लिए apply कर सकते हैं।

Google AdSense के लिए आप apply तभी करें जब आपके ब्लॉग पर थोडा बहुत ट्रैफिक आने लगे, जितनी ज्यादा ट्रैफिक होगी उतनी ज्यादा कमाई। इस तरह से ये भी Online business ideas in hindi का एक हिस्सा है जिससे आप लाखों रूपये महीना कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए – YouTube Channel बनाकर पैसे कैसे कमाए?

10) Quora Question Answer Business

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आप किसी के प्रश्न का जवाब देकर भी पैसे कमा सकते हैं, जी हाँ Quora एक ऐसी ही वेबसाइट है जहाँ पर लोग अपने question के Answer ढूंढते हैं। यदि कोई व्यक्ति उनके question का answer दे देता है तो वो उसके बदले पैसे देता है अगर आप उस व्यक्ति के according जवाब देते हैं तो Quora इसके बदले आपको पैसे देगा। तो ये भी एक ऑनलाइन पैसे कमाने बहुत ही यूनिक concept है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। ये Online business without investment का है।

11) App Designing Service

Online business ideas in hindi
Make Money Online from App Development

आज के दौर में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो अपना app लांच कर रही हैं, लेकिन app किस तरह से डिजाईन किया जाता है उनको इसके बारे में कुछ भी पता नहीं होता। यदि आप एक app developer हैं तो लोगों के लिए app बनाकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास Android Phone में Programming की अच्छी knowledge है तो आप ये काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने का cost बहुत ही कम आता है।

इसके अलावा आप APP store खोलकर कमाई कर सकते हैं जिनको app की जरुरत होगी वो आपसे कांटेक्ट करके app खरीद लेंगे। साथ ही आप दूसरी कंपनियों की डिमांड पर apps बना भी सकते हैं जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी।

इसे भी पढ़िए – ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 जबरदस्त तरीके

12) Click and Sell Photos (Online Business Ideas in Hindi)

अगर आप Online Business Ideas for Beginners की category में आते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा option है। यदि आप अच्छे photographer हैं, तो आप फोटो खींचकर भी बेंचने का काम कर सकते हैं। फोटो को बेंचने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं होती है। कई सारी ऐसी वेबसाइट होती हैं जो आपके खींचे गए फोटो को खरीद लेती हैं, जिसके बदले वो आपको पैसे देती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास या तो DSLR कैमरा होना चाहिए या फिर कोई अच्छा सा smartphone जिसका कैमरा बढ़िया हो।

ये बहुत ही यूनिक बिजनेस है जिससे आप हर महीने 10 से 15 हजार की कमाई कर सकते हैं। बस आपको ये पता होना चाहिए किस तरह से फोटो को खींचें की फोटो दिखने में attractive लगे। इसके बाद खींचे गए फोटो को वेबसाइट पर अपलोड करना होता है यदि वेबसाइट उस फोटो को approved कर देती है तो वेबसाइट उसके बदले आपको पैसे देगी।

इसे भी पढ़ें – फोटो बेंचकर पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने 12 online business ideas in hindi के बारे में बताया है। अगर आपमें इन 12 बिजनेस में से किसी को करने का हुनर है तो आप try कर सकते हैं। यहाँ पर मैं आपको बता दूँ की आने वाले समय में इन्टरनेट का ही जमाना रहेगा इसलिए अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो अभी से प्रयास शुरू कर दीजिये। अगर आपके पास कोई जानकारी नहीं है तो आप इन्टरनेट की मदद से सीख भी सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

About Amit Kumar


2 thoughts on “[Top 12] Online Business Ideas in Hindi | 12 बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आईडिया”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *