Plaster of Paris Manufacturing Business | POP बनाने का व्यापार

Plaster of Paris Manufacturing Business

अगर आप Plastic Of Paris Manufacturing Business शुरू करना चाहते हैं तो आप ये जरूर जानना चाहेंगे की ये किस तरह से बनता है कौन-कौन से रॉ मटेरियल, मशीन प्रयोग में लाये जाते हैं और इसका उपयोग कहाँ-कहाँ होता है POP का नाम आपने जरूर सुना होगा POP को प्लास्टर ऑफ पेरिस भी कहा जाता है POP बहुत ही मजबूत पदार्थ होता है जिसे जिप्सम में पानी को डालकर मिलाया जाता है फिर उसका निर्जलीकरण किया जाता है और फिर POP तैयार हो जाता है

POP अर्थात प्लास्टर ऑफ पेरिस का इस्तेमाल घर की दीवाल और छत की पुताई करने, टूटे हुए पैरों पर प्लास्टर बांधने, मूर्तियों तथा अन्य प्रकार की कलाकृतियों का निर्माण करने में किया जाता है पैर की हड्डी टूट जाने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस को बांधने से हड्डी जल्दी से जुड़ जाता है इसलिए इसका उपयोग लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को Plaster of Paris Manufacturing Business in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ कि कैसे आप POP manufacturing business शुरू कर सकते हैं

इसे अवश्य पढ़ें- बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे शुरू करें ?

Plaster of Paris अर्थात (POP) क्या है ?

प्लास्टर ऑफ पेरिस को अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है plaster of paris को ड्राइड कैल्शियम सल्फेट, ड्राइड जिप्सम तथा कैल्शियम सल्फेट hemihydrates भी कहते हैं प्लास्टर ऑफ पेरिस की उत्पत्ति प्लास्टर के पाउडर अर्थात जिप्सम में पानी मिलाकर की जाती है जिप्सम में पानी मिलाने के बाद ये पेस्ट का रूप धारण कर लेता है जिसका निर्जलीकरण करने के बाद बहुत ही मजबूत हो जाता है यही POP बाजार में बिकता है और लोग इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कामों में करते हैं

Plaster of Paris का इस्तेमाल Ceramic Industry में बड़े पैमाने पर किया जाता है इस तरह के इंडस्ट्री में खिलौने बनाने, विभिन्न प्रकार के मौल्ड्स अर्थात सांचे बनाने, मूर्तियों का निर्माण करने, चाक बनाने, इमारतों की आंतरिक सजावट करने आदि में प्लास्टर ऑफ पेरिस का इस्तेमाल किया जाता है

Read it Also- बिजनेस के लिए लोन कैसे लें?

प्लास्टर of पेरिस के बिकने की सम्भावना

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया कि POP का इस्तेमाल कई सारी चीजों को बनाने में किया जाता है शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी बड़ी इमारतें बन रही हैं इन इमारतों की आन्तरिक सजावट करने के लिए हमेशा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मांग बढ़ रही है खिलौनों का निर्माण करने, प्लास्टर बोर्ड का निर्माण करने, मूर्तियों का निर्माण करने विभिन्न प्रकार के सांचे का निर्माण करने के लिए हमेशा pop की मांग बनी रहती है

इसका इस्तेमाल सिरेमिक इंडस्ट्री में बहुत बड़ी मात्रा में किया जाता है प्लास्टर ऑफ पेरिस से सेनेटरी वेयेर, सर्जिकल पट्टियाँ, इलेक्ट्रिकल इन्सुलेटर, व सिरेमिक आर्टवेयेर भी बनाये जाते हैं इन सभी प्रोडक्ट की मांग बाजार में अधिक होने के कारण pop अर्थात प्लास्टर of पेरिस की मांग भी बढ़ी है

इसे भी पढ़ें – सर्जिकल कॉटन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

POP के निर्माण हेतु आवश्यक मशीनरी व कच्चा माल

Plaster of paris manufacturing business में मुख्य रूप से कच्चा माल जिप्सम ही है जिप्सम से ही POP का निर्माण किया जाता है

POP के निर्माण में उपयोग होने वाली मशिनें निम्नलिखित हैं –

  • Attribution Disc. Pulveriser with Motor
  • Rotary Cylendrical
  • Drayer
  • Boiler
  • Fabricated Drum Calciner
  • Reactor
  • ईंट से बनी हुई चिमनी
  • थर्मामीटर, मोटर, गियर व अन्य उपकरण
  • Burner
  • कंप्यूटर व ऑफिस का फर्नीचर

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

इस बिजनेस के लिए उद्दमी को निम्न लाइसेंस लेने की आवश्यकता होगी –

Plaster of Paris Manbufacturing Process

सबसे पहले जिप्सम में से अशुद्धता हटाने के लिए जिप्सम को धोकर साफ किया जाता है जब जिप्सम अच्छी तरह साफ हो जाता है तब इसे धूप में सुखाया जाता है अच्छी तरह से जिप्सम सूख जाने के बाद Palveriser मशीन में डाल कर ग्राइंड किया जाता है इसके बाद Rotary Drum Calcinatory में जिप्सम को डालकर Calcined किया जाता है जिसका तापमान 160 डिग्री सेंटीग्रेड से 180 डिग्री सेंटीग्रेड तक रखा जाता है

इस प्रक्रिया को 2 घंटे तक अंजाम दिया जाता है ताकि उपयुक्त पदार्थ प्राप्त करने के लिए उस मिश्रण में से पानी के अणु को कम किया जा सके इसके बाद calcined पाउडर को ठंडा किया जाता है इसके बाद ठंडे पाउडर को छलनी से छान लिया जाता है इसके बाद इसकी पैकिंग की जाती है और फिर मार्किट में बेंचने के लिए भेज दिया जाता है

इसे भी पढ़िए – हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें ?

About Amit Kumar


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *