प्रधानमंत्री Mudra Yojana | व्यवसाय के लिए 20 लाख का लोन पायें | Full Guide

mudra yojana

Mudra Yojana के अंतर्गत जो लोग बिज़नस शुरू करना चाहते हैं और उनके पास बिज़नस शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो वो लोग इस योजना के अंतर्गत लोन लेकर अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं। Mudra Yojana के तहत देश में छोटे और मध्यम आकार के बिज़नस की Financial जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में एक योजना चलाया गया था जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो रोजगार करना चाहता है और बिज़नस में सफल होना चाहता है वो 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकता है लेकिन वर्तमान में इस क्राइटेरिया को बढाकर 20 लाख तक कर दिया गया है।

इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति अपना बिज़नस शुरू करना चाहते हैं वो MICRO UNITS DEVELOPMENT REFINANCE AGENCY यानि Pradhan mantri Mudra Yojana के तहत 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं। PM MUDRA YOJANA का मुख्य उद्देश्य छोटे और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना है। ऐसी ही बहुत सारी सरकारी योजनायें हैं जो सरकार द्वारा चलाई जाती हैं।

PM Mudra Yojana प्राप्त करने के लिए योग्यता

  • कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना खुद का बिज़नस करना चाहते हैं वो mudra loan yojana के तहत लोन ले सकते हैं।
  • खेती को छोड़कर आप किसी भी उद्योग को स्थापित करने के लिए लोन ले सकते हैं चाहे आप कोई दुकान खोलना चाहते हों या आप कोई फक्ट्री लगाना चाहते हों या आप कोई बिज़नस शुरू करने के लिए मशीन खरीदना चाहते हों तो आप लोन ले सकते हैं।
  • इस लोन का उपयोग आप किसी भी व्यापर या उद्योग को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
  • अगर आप सोंच रहे हैं की आप लोन लेकर निजी कार खरीद लेंगे या पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर लेंगे तो आप इस प्रकार के लोन को इस काम के लिए नहीं ले सकते हैं।
  • लेकिन यही अगर आप टैक्सी , ट्रक , रिक्शा आदि को लेने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप लोन ले सकते हैं।
  • अगर आप ने किसी बैंक से पहले भी लोन लिया हुआ है और उस लोन को अभी तक आपने नहीं चुकाया है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन नहीं ले सकते हैं।
  • पार्टनरशिप , प्राइवेट लिमिटेड कंपनी , पब्लिक कंपनी के लिए कोई भी व्यक्ति mudra yojana scheme से लोन ले सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप OFFICIAL WEBSITE पर visit कर सकते हैं।

PM Mudra Yojana से लाभ

  • प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना किसी GUARANTEE के लोन दिया जाता है।
  • पहले लोगों को लोन लेने के लिए कुछ गिरवी रखना पड़ता था लेकिन PM मुद्रा योजना के अंतर्गत आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरुरत नहीं है।
  • शिशु लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार का PROCESSING FEE नहीं देना पड़ता है।
  • PM Mudra Yojana Loan को चुकाने के लिए REPAYMENT पीरियड को 5 साल तक बढाया गया है।
  • लोन का AMMOUNT मुद्रा कार्ड के द्वारा आसानी से निकला जा सकता है।

मुद्रा लोन के प्रकार (Types of Mudra Loan)

PM Mudra Yojana के अंतर्गत मुद्रा लोन के तीन प्रकार हैं –

  1. शिशु लोन – शिशु लोन के तहत आप 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन उन लोगों के लिए है जो लोग अपना व्यापर शुरू करना चाहते हैं।
  2. किशोर लोन – किशोर लोन के तहत आप 50 हजार से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन उन लोगों के लिए है जो लोग अपना व्यापर तो शुरू कर चुके है लेकिन उसे अभी तक स्थापित नहीं कर पाए हैं।
  3. तरुण लोन – तरुण लोन के तहत आप 5 लाख से 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन उन लोगों के लिए है जो लोग अपने व्यापर को स्थापित कर चुके हैं और उसे बढ़ाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की ब्याज दर और सब्सिडी (Mudra yojana interest rate)

  • मुद्रा लोन का कोई निश्चित ब्याज दर नहीं होता है।
  • मुद्रा लोन का ब्याज दर 12 % वार्षिक के आस – पास होता है।
  • सरकार के द्वारा इस लोन में किसी भी प्रकार का सब्सिडी नहीं दिया जाता है।

मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पहचान पत्र – जैसे वोटर आई डी , आधार कार्ड ,पैन कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • पते का प्रमाण – वोटर आई डी ,आधार कार्ड,इलेक्ट्रिसिटी बिल , टेलीफ़ोन बिल ,प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद आदि।
  • जाती प्रमाण पत्र – जैसे की OBC,SC/ST का जाती प्रमाण पत्र।
  • बिज़नस लाइसेंस या बिज़नस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
  • बिज़नस का प्रोजेक्ट रिपोर्ट ।
  • बिज़नस करने वाला आवेदक किसी बैंक में डिफाल्टर न हो।
  • अंतिम 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
  • दो साल के बिज़नस का इनकम टैक्स और बिज़नस की बैलेंस शीट।
  • अगले साल का प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट।
  • पासपोर्ट साइज़ का फोटो।

मुद्रा लोन देने वाली संस्थाएं

बैंक नाम संख्या

  • पब्लिक बैंक 27
  • निजी बैंक 17
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 31
  • सहकारी बैंक 04
  • माइक्रोफाइनेंस संस्था 36
  • गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था 25

आपकी जानकारी के लिए बता दूं की बहुत से लोग ये जानते है की मुद्रा लोन मुद्रा बैंक के द्वारा दिया जाता है लेकिन आपको बता दूं की मुद्रा बैंक किसी भी व्यक्ति या व्यापारी को लोन नहीं देता है। इसके लिए आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं, और उसी बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मुद्रा लोन के लिए फॉर्म

मुद्रा लोन लेने हेतु फॉर्म के लिए आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप बैंक में भी जाकर मुद्रा लोन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

mudra yojana
pm mudra yojana

BANKS FORMALITIES

APPLICATION FORM को SUBMIT करने के बाद आपके द्वारा भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट को बैंक चेक करेगा आपके फॉर्म को सेलेक्ट करने से पहले बैंक आपसे कुछ और DOCUMENTS को मांग सकता है जिसे आपको देना होगा।

इसके बाद लोन APPROVED होने के बाद बैंक आपको CHEQUE प्रदान करेगा , इसके बाद चेक आवेदक के बैंक खाते में जमा हो जायेगा।

लोन किसको नहीं मिल सकता है

  • जो लोग PM Mudra Yojana के तहत योग्यता को पूरा नहीं कर पाएंगे उनको लोन नहीं मिला सकता है।
  • बैंक द्वारा किसी सभी जरूरी DOCUMENTS को न दे पाने पर।
  • आवेदक ने पहले किसी बैंक से लोन लिया हो और उसका भुगतान न कर पाया हो।
  • आपके द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट रिपोर्ट में कोई बेहतर संभावनाएं न दिख रही हो।

PM मुद्रा योजना के तहत मुद्रा कार्ड

मुद्रा लोन के अंतर्गत लोन लेने वाले सभी आवेदक को मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है जो एक प्रकार का DEBIT CARD होता है जिसका यूज करके आप किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं। आपको पैसा निकालते समय यह ध्यान रखना है की जो भी पैसा आप निकालते हैं वो आपके लिए लोन बन जाता है और आपको उस राशि पर ब्याज देना होगा।

मुद्रा योजना में लोन न मिलने पर शिकायत कैसे करें ?

मुद्रा योजना के तहत अगर आपको लोन नहीं मिलता है और यदि आपको मुद्रा स्कीम से जुडी कोई समस्या आती है तो आप दी गई वेबसाइट, मेल और फ़ोन नंबर से संपर्क कर सकते हैं –

इसके अलावा आप अपने राज्य के अनुसार दिए गाये हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन कर सकते हैं –

फ़ोन नंबर राज्य

18001022636 महाराष्ट्र
18001804383 चंडीगढ़
18003454545 अंडमान और निकोबार
18003453988 अरुणाचल प्रदेश
18003456195 बिहार
18004251525 आंध्र प्रदेश
18003453988 असम
18002338944 दमन और दीव
18002338944 दादरा नगर हवेली
18002338944 गुजरात
18002333202 गोवा
18001802222 हिमाचल प्रदेश
18001802222 हरियाणा
18003456576 झारखंड
18001807087 जम्मू और कश्मीर
180042511222 केरल
180042597777 कर्नाटक
4842369090 लक्षद्वीप
18003453988 मेघालय
18003453988 मणिपुर
18003453988 मिजोरम
18002334358 छत्तीसगढ़
18002334035 मध्य प्रदेश
18003453988 नगालैंड
18001800124 दिल्ली के एन.सी.टी.
18003456551 ओडिशा
18001802222 पंजाब
18004250016 पुडुचेरी
18001806546 राजस्थान
18004251646 सिक्किम
18003453344 त्रिपुरा
18004251646 तमिलनाडु
18004258933 तेलंगाना
18001804167 उत्तराखंड
18001027788 उत्तर प्रदेश
18003453344 पश्चिम बंगाल
Mudra Yojana Helpline no.

दोस्तों इस आर्टिकल में Mudra Yojana से सम्बंधित सारी जानकारी आपको दे दिया है फिर भी कोई बात समझ में नहीं आता है तो आप मुझसे Pradhan mantri Mudra Yojana के बारे में Comment करके जरूर बताएं आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना बिलकुल न भूलें।

दोस्तों एक पोस्ट तैयार करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है आपका एक LIKE ,SHARE  और COMMENT हमें प्रोत्साहित कर सकता है जिससे हम आपके  लिए और नई-नई जानकारी देते रहेंगे साथ ही हमें ख़ुशी मिलती है कि किसी भाई ने हमारे पोस्ट को LIKE किया। 

About Amit Kumar


2 thoughts on “प्रधानमंत्री Mudra Yojana | व्यवसाय के लिए 20 लाख का लोन पायें | Full Guide”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *