05 New Smart Gadgets for Home in Hindi | सबसे जबरदस्त 05 स्मार्ट गैजेट्स

smart gadgets for home

आज हम इस लेख में आपको 05 New smart gadgets for home के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल अपने घर को सुन्दर या आकर्षक दिखने के लिए कर सकते हैं। जब आप किसी function, party या festival के मौके पर कहीं जाते हैं और ऐसे स्मार्ट गैजेट्स आपको देखने को मिल जाते हैं जिसे आपने पहले कहीं ना देखा हो तो आप भी उसी तरह का स्मार्ट गैजेट्स मंगवाने का विचार बना लेते हैं और finally मंगा भी लेते हैं।

तो आइये दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको 05 बिल्कुल नए home gadgets के बारे में बताता हूँ, ताकि आप भी दूसरे लोगों की तरह अपने भी घर को आकर्षक और दिखने में सुन्दर बना सको। साथ ही इन gadgets में जो features हैं उन्हें भी इस्तेमाल करके अपने आपको और एडवांस बना सको।

Smart Gadgets for Home

1. Echo Dot Smart Speaker with Alexa

Echo Dot एक स्मार्ट स्पीकर है जिसे अपनी आवाज़ से संचालित किया जा सकता है। यह आपके घर के किसी भी मनपसंद जगह पर आसानी से फिट हो जाता है। ये एक कॉम्पैक्ट स्पीकर है जिसे आप अपने फ़ोन के ब्लूटूथ से connect करके इसका उपयोग कर सकते हैं। ये एलेक्सा स्पीकर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बोल सकती है इसकी कीमत मात्र 3099 रूपये है।

एलेक्सा के साथ आप अपने घर को और भी स्मार्ट बना सकते हैं। इस इको डॉट की मदद से AC, टीवी, lights, गीजर, पानी की मोटर इत्यादि को आसानी से अपनी आवाज के द्वारा नियंत्रित कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की रेटिंग काफी अच्छी है और काफी किफायती भी है। इस स्पीकर की मदद से आप अलार्म सेट कर सकते हैं, न्यूज़ सुन सकते हैं, music सुन सकते हैं, स्पोर्ट्स की updates जान सकते हैं, calling & massage के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए CHECK NOW पर क्लिक करें।

* Important Disclaimer : As an Amazon Associate I earn from qualifying purchases.

(paid link)

CHECK NOW

2. LED White/Neutral White Bulb

इस बल्ब का निर्माण Wipro कंपनी करती है इसकी Height 6.6 Centimeters और Weight 108 Grams है। इसकी brightness आप अपने हिसाब से adjust कर सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 799 रूपये है जिसे खरीदकर आप अपने बेडरूम को और भी सुन्दर बना सकते हैं अधिक जानकारी के लिए CHECK NOW पर क्लिक कीजिये।

CHECK NOW

3. Anti Theft Waterproof Casual Bag

इस बैग का इस तरीके से anti theft डिजाईन किया गया है जिससे कोई भी चोर या घुसपैठिया या लुटेरा बैग को खोलने का तरीका नहीं जान सकता। कंधे के पट्टे और बैग के किनारों पर गुप्त पॉकेट है जिसमे आप यात्रा के दौरान जरुरी दस्तावेज जैसे क्रेडिट कार्ड, बोर्डिंग पास, मोबाइल फ़ोन, ear pod या पैसा रख सकते हैं। इसमें एक बहरी USB पोर्ट लगा है जिससे आप मोबाइल या लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं।

यह बैग 300 D polyester fabric से निर्मित है जो की water proof, cut proof और dust proof है। इसमें लैपटॉप और tablet के अलावा और भी कई पॉकेट हैं जिसमे पेन, मोबाइल फ़ोन, calculator, पानी की बोतल, छाता, वॉलेट, पासपोर्ट, eye pod, powerbank, नोटबुक, mp 3 प्लेयर, घड़ी, चाबी इत्यादि भी रख सकते हैं। इस बैग की कीमत मात्र 849 रूपये है इस बैग की अधिक जानकारी के लिए नीचे link कर क्लिक कीजिये।

CHECK NOW

4. Mi Smart Watch

ये वाच एक वाटर प्रूफ वाच है जिसे तैरने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये आपके तैरने की शैली का स्वतः पता लगाता है इसका डिस्प्ले कलर फुल टच डिस्प्ले है। अपनी कलाई पर बैंड के साथ टेक्स्ट सन्देश को प्राप्त कर सकते हैं, कॉल अस्वीकार कर सकते हैं और सोशल मीडिया की सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए link पर क्लिक करें।

CHECK NOW

5. Qubo Smart Home Security WiFi Camera

ये कैमरा आपके घर में चोर के घुसने का पता लगा सकता है। ये 1080 p FHD वाला कैमरा है जो की घुसपैठ की स्थिति में सायरन बजा सकता है। ये कैमरा google असिस्टेंट और अलेक्सा के साथ काम करता है। ये कैमरा बारिश, धूल, बर्फ, सूरज आदि की स्थिति में काम करेगा ये 128 gb स्टोरेज का कार्ड भी सपोर्ट करता है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए link पर जाएँ।

CHECK NOW

online paise kaise kamaye?


About Amit Kumar


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *