T-Shirt Printing Business in Hindi | एक ही मशीन से शुरू करें कई उद्योग

T-Shirt Printing Business

T-Shirt Printing Business आज के समय का सबसे ट्रेंडिंग बिज़नेस आईडिया है। आज के समय में हर व्यक्ति बेहतर से बेहतर डिजाईन की टी शर्ट्स पहनना चाहता है। इस समय कई कपड़ो की कंपनियां सिर्फ स्टाइलिश टी शर्ट्स बेंचकर बाज़ार में छा चुकी हैं। अलग अलग तरह के रंग और नए डिजाईन के टी शर्ट्स बेंचकर आप भी अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसे बेहद कम निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को T-Shirt Printing Business कैसे स्टार्ट किया जा सकता है’ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। आप इस आर्टिकल को पढ़कर how to start a t shirt printing business के बारे में सही से जान पाएंगे।

क्या है टी शर्ट्स प्रिंटिंग? (What is t-shirt printing business)

T Shirt Printing Business एक ऐसा बिज़नस है जिसमे प्लेन टी शर्ट्स के ऊपर एक विशेष  प्रिंटर की मदद से कई तरह की प्रिंटिंग की जाती है जिससे उसका लुक बहुत अच्छा हो जाता है। जैसे की किसी कंपनी का लोगो (logo), स्पेशल डिजाईन, किसी खिलाड़ी या हीरो की फोटो आदि प्रिंट किया जाता है। आजकल कंपनियां अपने सभी कर्मचारियों को अपने कंपनी का logo छपा हुआ टी शर्ट्स पहनने को देती हैं। स्पोर्ट्समन को अपने अपने देश की स्पेशल टी शर्ट्स पहननी पड़ती है इन सभी टी शर्ट्स का निर्माण टी शर्ट्स प्रिंटिंग के जरिये ही किया जाता है। 

इसके स्कोप को तलाशें 

T Shirt Printing Business में स्कोप आने वाले दिनों में दिन प्रति दिन बढ़ रहा है। इसके लिए में मैं आपको टाइम्स ऑफ़ इंडिया का एक लेख आपके सामने रखता हूँ। आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए की किसी के बिज़नस को यूं ही देखकर स्वयं बिज़नेस करने का फैसला जल्दबाजी में कभी नहीं करना चाहिए अर्थात फ़ला व्यक्ति इस बिज़नस से इतना कमाई कर  रहा है तो मैं भी क्यों न कमाऊँ? परन्तु बिज़नस करने का निर्णय उस जगह या क्षेत्र विशेष में उस वस्तु विशेष की आवश्यकता को ध्यान में रखकर शुरू किया जाना चाहिए। 

जहाँ तक t shirt printing business start up की बात है तो इस बिज़नस में मुख्य रूप से ग्राहक के तौर पर युवा लड़के, स्कूल, कंपनिया, कार्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थान हो सकते हैं। customized T Shirts का उपयोग लोग गिफ्टिंग के लिए भी करते हैं। मेरे कहने का आशय है की ऐसे स्थान पर जहाँ स्कूल, कपनियां, कार्यालय एवं अन्य व्यावसायिक संस्थान अधिक हों उस स्थान पर T-Shirt printing business plan की शुरुआत करना अच्छा रहेगा।  

लोकेशन एवं आवश्यक स्पेस (Location for t-shirt printing business in hindi)

आपको अपनी फैक्ट्री ऐसे जगह पर खोलनी चाहिए जहाँ पर यातायात की सुविधा हो जिससे माल लाने व ले जाने में आसानी हो तथा विद्युत् कनेक्शन उपलब्ध हो जिससे फैक्ट्री चलाने में आसानी हो। शुरूआती दौर में t-shirt printing setup लगाने के लिए आपके पास 10 X 15 वर्ग फुट का कम से कम तीन कमरा चाहिए। एक मशीनरी सेट अप के लिए, दूसरा कमरा रॉ मटेरियल और  तैयार टी शर्ट्स को स्टोर करने के लिए तथा एक ऑफिस बनाने के लिए। जब बाद में आपका बिज़नेस अच्छे से चल जाए तो आप गोडाउन स्पेस बढ़ा सकते हैं, और डबल प्रिंटिंग मशीन लगवा सकते हैं।    

आवश्यक पूँजी निवेश

T-Shirt Printing Business in India में स्टार्ट करने के लिए आपके पास आवश्यक सभी मशीनरी एवं उपकरण खरीदने हेतु आपके पास कम से कम एक से डेढ़ लाख रुपये की आवश्यकता होगी, जिसमे प्रिंटिंग मशीन 15 से 20 हजार रुपये तक आ जायेगी। इसके सिवाय एक लैपटॉप खरीदना पड़ेगा जो लगभग 50000 रुपये में मिल जायेगा तथा रॉ मैटेरियल्स खरीदने एवं अन्य खर्चे शामिल हैं। 

टी शर्ट्स प्रिंटिंग के लिए रॉ मटेरियल (Raw material for t-shirt printing business)

T-shirt printing business ideas के लिए निम्नलिखित रॉ मैटेरियल्स की आवश्यकता होगी-

  • टेफ़लोन सीट- 400 rs. प्रति शीट
    कहाँ से खरीदें – https://dir.indiamart.com
  • सब्लिमेशन टेप- 300 Rs. (10 एम एम)
    कहाँ से खरीदें – https://amzn.to/3fJIU6b
  • सब्लिमेशन प्रिंटर- 16000 रूपये से 24000 रूपये तक
    कहाँ से खरीदें – www.amazon.in/
  • इंक- 1099 Rs.
    कहाँ से खरीदें – https://amzn.to/3fQxZHS
  • ब्लैंक टी शर्ट्स- 80 Rs./115 Rs.
    कहाँ से खरीदें – https://dir.indiamart.com

आवश्यक मशीनरी

T-Shirt Printing Business
T-Shirt Printing Business

टी शर्ट्स प्रिंटिंग हेतु निम्न मशीनों की आवश्यकता होती है-

  • Semi Automatic T-shirt Printing Machine- यह मशीन घरेलु विद्युत् कनेक्शन पर चल जाती है इस मशीन की कैपासिटी 50 से 75 टी शर्ट्स प्रति घंटे है। 
  • Fully Automatic T-shirt Printing Machine- यह पूरी तरह स्वचालित मशीन है इसकी कैपेसिटी लगभग 100 पीस प्रति घंटे है यह थ्री फेस विद्युत् कनेक्शन पर चलती है।  
  • एक लैपटॉप या कंप्यूटर- लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता डिजाईन बनाने हेतु पड़ती है। 
  • एक ग्राफिक्स सॉफ्टवेर- इस सॉफ्टवेयर के जरिये ही डिजाईन तैयार की जाती है।  

लाइसेंस 

वैसे तो टी शर्ट्स प्रिंटिंग बिज़नस में किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर आप  अपना बिज़नस अच्छे से करना चाहते हैं और इसे लॉन्ग टर्म बिज़नस बनाना चाहते हैं तो आपको अपना ब्रांड नेम रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा ताकि आपके ब्रांड के नाम से कोई डुप्लीकेट प्रोडक्ट मार्केट्स में न बेंच सके और आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा। 

टी शर्ट्स प्रिंटिंग प्रोसेस

T Shirts Printing हेतु निम्नलिखित प्रोसेस अपनाई जाती है-

  1. टी शर्ट्स प्रिंटिंग हेतु सबसे पहले उद्दमी को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ग्राफ़िक सॉफ्टवेर की मदद से वह डिजाईन तैयार करना होता है जो वह टी शर्ट्स पर प्रिंट करना चाहता है।
  2. डिजाईन तैयार हो जाने के बाद उस डिजाईन का सब्लिमेशन पेपर पर मिरर प्रिंट लिया जाता है।
  3. जब प्रिंट निकाल लिया जाता है तो उसके बाद टी शर्ट्स प्रिंटिंग मशीन का स्विच ऑन कर दिया जाता है और उसमे एक निश्चित तापमान जैसे 340 डिग्री सेट कर दिया जाता है।
  4. टेम्परेचर सेट करने के बाद मशीन 4 से 6 मिनट बाद एक विशेष ध्वनि निकलती तब मशीन को रेडी समझना चाहिए।
  5. अब ब्लैंक टी शर्ट्स को मशीन के सामने रखी टेबल पर बिछा दिया जाता है इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की जिस तरफ आपको प्रिंट करना है टी शर्ट्स का वह हिस्सा मशीन की तरफ होना चाहिए
  6. इसके बाद बिछी टी शर्ट्स के ऊपर प्रिंट लिया हुआ सब्लिमेशन पेपर रख दिया जाता है और उसके ऊपर मशीन को प्रेस किया जाता है। मशीन को उसी अवस्था में लगभग 25 से 35 सेकंड के लिए छोड़ दिया जाता है और इसके बाद मशीन से टी शर्ट्स को बाहर निकालकर सब्लिमेशन पेपर के बाहर के कवर को हटा दिया जाता है।

इस प्रकार से टी शर्ट्स प्रिंटिंग की यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है और आपकी प्रिंटेड टी शर्ट्स मार्केट में बिकने हेतु तैयार हो जाती है। 

t-shirt printing video

पैकेजिंग 

जब टी शर्ट्स पूरी तरह से तैयार हो जाती है तब उसे अच्छे एवं आकर्षक पोलिथीन पाउच में पैक करते है तथा उस पर अपना ब्रांड एवं प्राइस का लेबल लगा देते हैं। इस तरह से मार्किट में बिकने के लिए आपका बनाया हुआ t-shirt तैयार हो जाता है। (t shirt ka business kaise kare)

विज्ञापन एवं जन संपर्क 

T-Shirt Printing Business एक ऐसा व्यवसाय है जिसके प्रोडक्ट्स की मांग हर व्यक्ति को नहीं होती है क्योंकि यह कोई खाने पीने वाली चीज तो है नहीं, यह तो पहनने वाली चीज है और  स्पेशल लोगों द्वारा पहनी जाती है इसलिए इसका प्रचार प्रसार होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए आपको स्पोर्ट्स कॉलेज, पब्लिक स्कूल, स्पोर्ट्स पर्सन, विभिन्न कंपनियों के स्टाफ आदि  लोगों से संपर्क करके आप ज्यादा से ज्यादा आर्डर ले सकते हैं। 

प्रॉफिट (profit in t shirt printing business)

T-Shirt Printing Business में प्रॉफिट बहुत ज्यादा है एक ब्लैंक टी शर्ट्स की कीमत 80 से  90 रुपये के आसपास होती है। एक टी शर्ट्स की प्रिंटिंग में लागत लगभग 10 रूपये के आसपास आती है। इस तरह से एक टीशर्ट 100 से 110 रूपये में तैयार हो जाता है यदि आप इसे ऑफलाइन सेल करते हैं तो प्रिंटेड t शर्ट 200 से 250 रूपये में आसानी से बिक जाता है। यही अगर आप ऑनलाइन अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसी वेबसाइट पर सेल करते हैं तो आप एक t-shirt 300 से 400 रूपये में बेंच सकते हैं।

निष्कर्ष 

यह एक Printing business ideas in hindi से सम्बंधित टॉपिक था जिसमे मैंने आपको T-Shirt Printing Business के बारे में बताया दोस्तों हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है की यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा और आप इसे पढ़कर व जान समझकर custom t-shirt printing business स्टार्ट कर पाएंगे। फिर भी आप बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले पूरी जानकारी अवश्य ले लें।

About Ved Prakash Yadav


1 thought on “T-Shirt Printing Business in Hindi | एक ही मशीन से शुरू करें कई उद्योग”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *